September 8, 2024
Delhi

शर्मनाक: युवती को पिता के लिए चाहिए था ऑक्सीजन सिलेंडर, पड़ोसी ने रखी संबंध बनाने की मांग

शर्मनाक: युवती को पिता के लिए चाहिए था ऑक्सीजन सिलेंडर, पड़ोसी ने रखी संबंध बनाने की मांग

हरियाणा उत्सव, नई दिल्ली

कोरोना लहर का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है। संक्रमण के मामले और मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही है। कोविड की दूसरी लहर में कई प्रदेश मेडिकल संसाधनों की कमी का सामना कर रहे हैं। खासतौर पर लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए परेशान हो रहे हैं। यहां तक की विदेशों से ऑक्सीजन मंगवाई जा रही है। आईसीयू बेड, दवाईयां और ऑक्सीजन के लिए देशभर के लोग अपने प्रियजनों की जान बचाने सोशल मीडिया का सहारा तक ले रहे हैं।ऑक्सीजन सिलेंडर के बदले संबंध बनाने की मांग
वहीं दूसरी तरफ इस महामारी में शर्मसार कर देने वाली घटनाएं भी सामने आ रही है। कुछ लोग इस विकट स्थिति में अनुचित फायदा उठाने से घबराते नहीं है। अब ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। एक युवती को अपने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी। तब उसके पड़ोसी ने उसके साथ संबंध बनाने की मांग की।

भावरीन कंधारी ने ट्वीट कर बताई घटना

दरअसल भावरीन कंधारी नाम की एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर इस बारे में बताया है। उन्होंने लिखा कि मेरे दोस्त की बहन को एक कुलीन कॉलोनी में एक पड़ोसी ने ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए उसके साथ सोने के लिए कहा था। जिसे अपने बीमार पिता के लिए बेहद आवश्यक था। ट्वीट को पढ़कर लोग बेहद नाराज हो गए हैं। यूजर्स पीड़िता से आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करना का कह रहे हैं।

घर में घुसकर कोविड संक्रमित से दुष्कर्म

इधर एक बेहद शर्मनाक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से आया है। यहां 37 वर्षीय कोविड संक्रमित से तीन बदमाशों ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि गुरुवार रात दो बजे उसकी नींद खुली। देखा कि तीन बदमाश मेरे पलंग के पास खड़े थे। उन्होंने चाकू, कैंची और कटर दिखाते हुए पैसे मांगे। मैंने उन्हें पचास हजार रुपए और दो मोबाइल दे दिया। इसके बाद तीनों ने रेप किया। पीड़िता ने कहा कि हत्या के डर से शोर नहीं मचाया। वहीं कोरोना के कारण कमजोरी के चलते विरोध नहीं कर सकी।

Haryanautsav
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Haryanautsav/Dailyhunt. Publisher: Naidunia New

Related posts

अफगान से आए व्यापारी बोले, भारत सबसे ज्यादा सुरक्षित

Haryana Utsav

3000 साल पुरानी ममी का इटली में CT Scan, क्या जानना चाहते हैं वैज्ञानिक

Haryana Utsav

आज पृथ्वी के करीब से गुजरेगा विशालकाय एस्ट्रायड, NASA ने दी जानकारी

Haryana Utsav
error: Content is protected !!