– आज के बच्चे अगे चल कर राष्ट्र का निर्माण करते हैं
हरियाणा उत्सव/ बीएस बोहत
गोहाना: अति पिछड़ा वर्ग एवं गैर राजनीतिक संगठन द्वारा गुढ़ा रोड स्थित बैकवर्ड भवन के पास सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में बहूजन समाज के मेधावी छात्रों व खिलाडियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता संगठन के चेयरमैन शेर सिंह बेडवाल ने की। संयोजन संगठन महासचिव महाबीर कश्यप का रहा। कार्यक्रम में रोहतक से शांता कुमार आर्य, सिरसा से प्रो. आरसी लांबा, अति पिछडा वर्ग अधिकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक महेंद्र पांचाल संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
प्रो. आरसी लांबा ने कहा कि बहूजन के प्रतिभावान छात्रों और खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया है। यह बहुत अच्छी पहल है, छात्रों को आगे बढऩे के लिए इस तरह के कार्यक्रम होना अति आवश्यक है। यही बच्चे अगे चल कर राष्ट्र का निर्माण करेंगे।
शांता कुमार आर्य ने कहा कि साधारण परिवार के बच्चों में प्रतिभा छिपी होती है। उन्हें विशेष अवसर देने की आवश्यकता है। छात्रों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में यह कार्यक्रम मिल का पत्थर शाबित होगा। मंच संचालन सुभाष भट्टी ने किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 2019-20 शैक्षणिक सत्र में 10वीं और 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 44 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इसके अलावा होनहार खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया है। अति पछडा वर्ग अधिकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक महेंद्र पांचाल व इंद्र सिंह जाजनवाला वशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। इस मौके पर पूर्व पार्षद जगदीश राय, अशोक पांचाल, सतनारायण पांचाल, अरुण कुमार, इस मौके पर पंकज विरोधिया, अरूण निनानिया, वरिष्ठ समाज सेवी धुलाराम, अनिल चावला, पिछङा वर्ग से वयोवृद्ध नेता माननीय रामदिया रत्तेवाल, मुकेश बेडवाल, गौरव सैनी, वेदप्रकाश प्रजापति, राजीव बेडवाल, मा0 कृष्ण सिंह भट्टी, खेमचंद प्रजापति, अशोक प्रजापति, रमेश देहराज , पिछङा वर्ग नेता सत्यवती ठेकेदार, सत्यवीर रंगा, विनोद , नरेश लाठ, डा0 रमेश कश्यप, रामनिवास सैनी, डा0रामनिवास प्रजापति, रामकुमार, रोङवेज नेताओं में महासंघ के चैयरमेन संजीव स्वामी व गोहाना रोङवेज डिपो प्रधान अशोक पांचाल,रिंकू, विकास भोरिया, रामुरामपाल, हवा सिंह वर्मा, डा0 सुनील प्रजापति आदि मौजूद रहे।