हरियाणा उत्सव, गोहाना (भंवर सिंह)
हरियाणा यूनिवर्सिटीज कॉन्ट्रैक्टचुअल टीचर्स एसोसिएशन(हुकटा) ने प्रदेश के सी.एम.नायब सिंह सैनी व बीजेपी सरकार द्वारा किये गए अपने वायदे को पूरा करवाने के लिए चंडीगढ़ में हरियाणा सचिवालय में कै बिनेट मंत्री डॉ0 अरविंद शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह आप यूनिवर्सिटी के लगभग 1500 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा नियमानुसार कार्यवाही कर देने पर पूरा जोरों शोरों से कार्य चल रहा है और उन्होंने आश्वाशन दिया कि रोजगार सुरक्षित होने तक आप किसी भी अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर का रोजगार हमारी सरकार नहीं जाने देगी।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सी.एम. ने कहा था कि वैधानिक प्राधिकरण के अंतर्गत विश्वविद्यालयों में लंबे समय से कार्यरत करीब 1500 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को भी रोजगार की सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी।
प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने सी.एम. नायब सिंह सैनी एवं समस्त बीजेपी सरकार का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों से भी यह रोजगार सेवा गारंटी प्रदान करने का वायदा किया। इसी वायदे को को जल्दी से पूरा करवाने के लिए संग़ठन संघर्ष कर प्रदेश के सभी मंत्रियों, विधायकों व उच्च अधिकारियों से बार बार मिल रहे हैं।
प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक और लीगल सलाहकार सन्दीप यादव ने सयुंक्त बयान में बताया कि हमारा चयन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) द्वारा निर्धारित सभी पात्रता शर्तों एवं चयन प्रक्रिया के मापदंड जैसे विज्ञापन तथा गठित चयन समिति द्वारा साक्षात्कार इत्यादि को पूर्ण करके विधि सम्मत ही किया गया है और हम में से ही बहुत से अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर लंबे समय से नियमित होने तक सेवा सुरक्षा की प्रतीक्षा करते हुए भर्ती में अपने आवेदन करने की आयु सीमा को भी पार चुके हैं। विश्वविद्यालयों से संबंधित महाविद्यालयों में कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर व विद्यालयों के गेस्ट टीचर को मौजूदा बीजेपी सरकार सेवा सुरक्षा पहले ही दे चुकी है, केवल विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर ही ही इस सेवा सुरक्षा से वंचित रह गए हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार हमें भी जल्दी से सेवा सुरक्षा देगी।
इस अवसर पर हुकटा के प्रतिनिधि मंडल में अजय यादव ,अनिल कुमार,अश्वनी कुमार,जितेंद्र सिंह,अमित मलिक, आदि साथी मौजूद रहे।