December 22, 2024
GohanaHaryana

अभय ने किसानों को बर्बादी से बचने के सुझाव दिए

अभय ने किसानों को बर्बादी से बचने के सुझाव दिए
-किसके पक्ष में वोटिंग करने से बर्बादी से बचेंगे किसान
-सरकार किसानों व आढ़तियों को बर्बाद करना चाहती है

हरियाणा उत्सव, गोहाना

इनेलो के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद हलका से विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बरोदा हलका के उपचुनाव में जजपा ने भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। जजपा इस चुनाव में अपना उम्मीदवार मैदान में उतारने की बात तक नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि बरोदा की जनता धोखेबाजों को सबक सिखाएगी। चौटाला ने यह बात सोमवार को बरोदा हलका के गांव भंडेरी में ग्रामीणों व पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जजपा ने 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का विरोध करके और लुभावने वादे करके जनता से वोट मांगे थे। चुनाव परिणाम आते ही जजपा भाजपा की गोद में जा कर बैठ गई। जजपा ने बुढ़ापा पेंशन, बेरोजगारों व किसानों के लिए जो वादे किए थे, सत्ता के लालच में उनको भूला दिया है। चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो तीन अध्यादेश लागू किए हैं इससे किसान व आढ़ती बर्बाद हो जाएंगे। मंडियां बंद होने से किसानों को उनकी फसलों के उचित भाव नहीं मिल पाएंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो किसानों व आढ़तियों के हक के लिए संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन की सरकार एक के बाद एक घोटाले को अंजाम दे रही है। घोटालों को जनता के सामने लाने के लिए सरकार निष्पक्ष जांच से बच रही है। चौटाला ने गठबंधन के नेताओं को चुनौती दी कि वे दस्तावेजों के साथ घोटालों पर खुली बहस करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो में रोजाना नए लोग जुड़ रहे हैं और संगठन मजबूत हो रहा है। बरोदा के उपचुनाव में लोग सोच समझ कर मतदान करेंगे और धोखेबाजों को सबक सिखाएंगे। चौटाला गांव कथूरा, मिर्जापुर खेड़ी और कैहल्पा में भी पहुंचे। इस मौके पर इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी, प्रकाश भारती, डॉ. रामकुंवार सैनी, अतुल मलिक, जोगेंद्र मलिक, अर्जुन सिंह, राजेश सिंह, पवन जागसी आदि मौजूद रहे।

Related posts

-यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन, घरेलू हिंसा के प्रति बेटियों को कर रही जागरूक

Haryana Utsav

अंत्योदय मेले के पहले दिन के 42 आवेदकों के लिए 01 करोड़ रुपये मंजूर, पहले दिन 90 परिवारों ने किए आवेदन

Haryana Utsav

ओबीसी के बिना महिला आरक्षण बिल अधूरा- घोड़ेला

Haryana Utsav
error: Content is protected !!