December 22, 2024
Sonipat

आजादी के मतवालों का संग्रहालय का मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने किया उद्घाटन

-भारतीय सेना में शहीद हुए 95 वीर सैनिकों के चित्रों को भी मिली है जगह

हरियाणा उत्सव/ बीएस बोहत

सोनीपत: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय सोनीपत में पहुंचे इस दौरान उन्होंने यहां आजादी के मतवालों वाली गैलरी का रिबन काटकर देश-दुनिया से पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए समर्पित किया, इस दौरान उनके साथ विधायक मोहनलाल बडोली और ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के सदस्य सचिव राजेश खत्री और स्वतंत्रता सेनानी संगठन के सचिव जगदीश चंद्र भी मौजूद रहे।
सोनीपत के कोट मोहल्ला मोहल्ला में सबसे ऊंचे स्थान पर मौजूद स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय देश दुनिया से पहुंचने वाले सैलानियों के लिए भविष्य में महत्वपूर्ण साबित होगा, इस संग्रहालय में खासतोर से आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव महोत्सव के दौरान विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली सोसायटी फॉर द डेवलपमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन ऑफ दी सोनीपत टाउन के निवेदन पर पहुंचे और आजादी के मतवालों वाली गैलरी का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री ने बताया कि यहां पर ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के नेतृत्व में संग्रहालय बनाने के कार्य को अच्छे से किया जा रहा है और यहां पर विशेष तौर से स्वतंत्रता सेनानियों और भारतीय सेना के वीर शहीदों को भी नमन करते हुए जगह दी गई है आने वाली पीढ़ी के लिए यह संग्रहालय महत्वपूर्ण साबित होगा और देशभक्ति की भावना भी संग्रहालय में आने के बाद जागृत होगी।
इस दौरान सोसाइटी के सदस्य सचिव राजेश खत्री ने बताया कि ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ललित सिवाच के अतिरिक्त सोसाइटी से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का संग्रहालय के लिए योगदान रहा है जिला से लोगों द्वारा 35 करोड़ से भी अधिक की 100 वर्ष से 3000 हजार वर्ष पुराने वस्तुओं को निशुल्क उपलब्ध करवाया है , इस संग्रहालय में वैदिक गैलरी, महाभारत गैलरी, मिट्टी से बनी वस्तुएं वाली गैलरी, सोना चांदी हीरे मोती और फिल्मों वाली गैलरी, खेती-बाड़ी के अतिरिक्त गांव से संबंधित केवल 13 गैलरी सजा कर तैयार की जा रही है जिसका कार्य मार्च माह के लास्ट तक पूर्ण कर लिया जाएगा और संपूर्ण संग्रहालय का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा करवाया जाएगा।
इस अवसर पर राई से विधायक मोहन लाल बड़ौली, जजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पदम दहिया, हरियाणा सरकार में चेयरमैन पवन खरखौदा, जिला परिषद के सीईओ अमरदीप सिंह, पंडित त्रिलोकचंद के परिवार से रामप्रकाश कौशिक व पुत्रवधू ललिता, पांची जाटान के शहीद हीरा सिंह के बेटे रमेश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related posts

कार में एमबीबीएस के तीन छात्र जिंदा जले, तीन गंभीर

Haryana Utsav

बाबा मनशाह का संदेश: शिक्षा से खुलेंगे आपकी तरक्की के रास्ते

Haryana Utsav

जाजल रेनीवेल से तीन दिनों से पेयजल सप्लाई हो रही है प्रभावित, राजीव जैन ने किया लिया जायजा

Haryana Utsav
error: Content is protected !!