आपका मत लोकतंत्र की जान है, मत की ताकत को पहचानें- एसडीएम
-मतदाता जागरूकता रैली को एसडीएम ने हरी झंडी दिखाई
हरियाणा उत्सव, गोहाना:
बरोदा उपचुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रशासन की तरफ से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गांव शामड़ी लोहचब में शिविर का आयोजन किया। शिविर की अध्यक्षता मुंडलाना बीडीपीओ पूनम चंदा ने की। मुख्य अथिति के रूप में गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ पहुंचे।
एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने कहा कि बरोदा तीन नवंबर को बरोदा उपचनाव के लिए सुबह 7 से 6 बजे तक मतदान होगा। आकपा मत लोकतंत्र की जान है। आपके मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। शतप्रतिशत मतदान करने के लिए चुनावी उत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील के लिए रैली निकाली गई।
उन्होंने रैली को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम अधिकारी संगीता गौड़ ने भी ग्रामीणों को मतदान करने की अपील की। मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर बोर्ड पर अधिकारियों सहित मतदाताओं ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर गनौर बीडीपीओ जितेंद्र, सरपंच फूल सिंह, नरेश, उमेद आदि मौजूद रहे।