GohanaHaryana

एसडीएम ने मिल अधिकारियों को चीनी रिकवरी बढ़ाने के निर्देश दिए

shugar Mill Ahulana

एसडीएम ने मिल अधिकारियों को चीनी रिकवरी बढ़ाने के निर्देश दिए 

हरियाणा उत्सव, गोहाना:
गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने सोमवार को गांव आहुलाना स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल की फैक्ट्री का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को गन्ना पेराई में चीनी की रिकवरी बढ़ाने के निर्देश दिए। मिल में इन दिनों प्रति क्विंटल गन्ने से 8.6 किलोग्राम चीनी तैयार हो रही है। एसडीएम ने अधिकारियों को प्रति क्विंटल 10 किलोग्राम चीनी तैयार करने का लक्ष्य दिया।

चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल के दायरे में 111 गांव आते हैं। इन गांवों के किसान मिल में गन्ना डालते हैं। मिल में गन्ने के 2020-21 के पेराई सत्र का शुभारंभ 16 नवंबर को हुआ था। मिल प्रशासन ने करीब 37 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा है। मिल के पेराई सत्र के शुरुआत में प्रति क्विंटल गन्ने पर 7 किलोग्राम चीनी तैयार हो रही थी। चीनी की रिकवरी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।

सोमवार को गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ मिल में पहुंचे। उन्होंने मिल में बिजली तैयार करने की यूनिट, बायलर, चेन यूनिट का निरीक्षण किया। वशिष्ठ ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र में अब तक मिल द्वारा 60 हजार यूनिट बिजली की सप्लाई बिजली निगम को दी जा चुकी है। वशिष्ठ ने अधिकारियों को चीनी की रिकवरी बढ़ाने के निर्देश दिए। मिल में इन दिनों प्रति क्विंटल गन्ने पर 8.6 किलोग्राम चीनी तैयार हो रही है। उन्होंने अधिकारियों को प्रति क्विंटल 10 किलोग्राम चीनी तैयार करने के निर्देश दिए।

वशिष्ठ ने कहा कि चीनी की रिकवरी बढऩे से मिल की आमदनी बढ़ेगी। वशिष्ठ ने किसानों से अपील की कि वे मिल में साफ व समय पर गन्ना लेकर आएं। इस मौके पर मिल के डिप्टी चीफ इंजीनियर अनिल चौहान, उपकरण इंजीनियर एमएस पौखरिया, चीफ केमिस्ट सुरेंद्र खेवाल, सिविल इंजीनियर आरके सिंह, विवाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related posts

धूमधाम से मनाया दशहरे का पर्व, धू-धू कर जले रावण के पुतले

Haryana Utsav

Gold Price: सोने में भारी गिरावट, सोना खरीदने का सुनहरी मौका

Haryana Utsav

Health:शिविर में 130 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच, 62 ने किया रक्तदान

Haryana Utsav
error: Content is protected !!