GohanaHaryana

किसने कहा, तेजी से हो रहे हलके में विकास कार्य

किसने कहा, तेजी से हो रहे हलके में विकास कार्य

हरियाणा उत्सव, सोनीपत/गोहाना

पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र मोर ने कहा कि भाजपा बिना भेदभाव के विकास कार्य करवा रही है। भजपा ने प्रदेश पादर्शिता से विकास व रोजगार दिए गए हैं। मोर अपने पैतृक गांव बरोदा में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद उन्होंने गांव के शिव मंदिर में वाटर कूलर का लोकार्पण किया।

भाजपा के सत्ता में आने से बरोदा हलके में विकास कार्यों को गति मिली है। हलके व प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। हलकेे में दो राजकीय कॉलेजों की सौगात दी है। पिछले कार्यकाल में भी हलके में करोडो रुपये के विकास कार्य हुए हैं। इस मौके पर पहलवान मोर, पहलवान भोकर मोर, सतीश खासा, राजू पांचाल, पहलवान कृष्ण मोर, संजय बोहत, वीरभार जांगडा आदि मौजूद थे।

Related posts

रक्तदान शिविर की 14 दिन पहले लेनी होगी अनुमति, बिना अनुमति के शिवर लगाया तो होगी कार्रवाई

Haryana Utsav

गर्भ में उल्टा बच्चा था, चिकित्सकों ने सामान्य डिलीवरी करवाई

Haryana Utsav

भीषण गर्मी से खराब हो रही टमाटर व शिमला मिर्च की फसलें

Haryana Utsav
error: Content is protected !!