GohanaHaryana

किसानों की भलाई विपक्ष को हजम नहीं हो रही-दलाल

किसानों की भलाई विपक्ष को हजम नहीं हो रही-दलाल

हरियाणा उत्सव, गोहाना/ बीएस बोहत
प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस इलाके के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि बरोदा हलके मे एक इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, हैफेड 4 मीट्रिक टन प्रति घंटा की क्षमता वाली राइस मिल लगाएगी। इस पर 12 करोड़ रु. लागत आएगी। दोनों प्रोजेक्ट को सरकार ने सैद्घांतिक मंजूरी दे दी है। वहीं, जनता कॉलेज को अपग्रेड कर विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार ने हलके में विकास कार्यों के लिए 65 करोड़ रुपए जारी किए हैं। दलाल ने यह बात गांव बुटाना में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि जो लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं, वे किसान नहीं कांग्रेसी हैं। किसान तो अपने खेत में मेहनत कर रहा है। जिसके लिए सरकार दिन रात खड़ी है। किसान के हक की बात करने वाली हरियाणा में यह पहली सरकार है। पूर्व की सरकारों ने तो किसानों का शोषण किया है। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दावा किया कि बरौदा हलके से इस बार भाजपा का विधायक जीत कर आएगा। उन्होंने कहा कि संयोग से सोनीपत जिले के बरौदा विधानसभा क्षेत्र में तीन कार्यकाल से कांग्रेस का विधायक रहा है,लेकिन लगता है वहां पर जानबूझ कर तत्कालीन सरकार ने विकास कार्य नहीं करवाए। उन्होंने कहा है कि किसान हित में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन अध्यादेशों से किसानों की खुशहाली व उन्नति के नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने कहा कि तीनों अध्यादेशों की हर तरफ सराहना हो रही है, जो विपक्ष को हजम नहीं हो रहा है, लेकिन प्रदेश का जागरूक किसान विपक्ष की बातों में आने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि तीनों अध्यादेश लागू होने पर प्रदेश का किसान और अधिक खुशहाल व उन्नत होगा। किसान अपनी मर्जी से अपनी फसल बेच सकेगा। किसान पर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होगी, लेकिन विपक्ष किसानों को बहकाने का काम कर रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि यह किसानों की आर्थिक आजादी के लिए उठाया गया सही कदम है क्योंकि किसान के उत्पाद बेचने के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। किसान स्वयं अपना माल बेचें, उत्पादक संघ बनाकर अपना माल बेचें, किसी व्यवसायी से अनुबंध करके अपना माल बेचें अथवा स्थानीय मंडी में समर्थन मूल्य पर अपना माल बेचें।उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा है कि अध्यादेशों पर राजनीति करने से पहले उन्हें अच्छी तरह से पढ़ लें। लोकतंत्र में जन समर्थन सर्वोपरि है। मंच पर सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक, राई से विधायक व जिलाध्यक्ष मोहनलाल बडोली, पहलवान योगेश्वर दत्त, ओम प्रकाश शर्मा व रणधीर लाठवाल मौजूद रहे।

बुटाना को दी भर-भर के सौगात
गांव की जो भी सड़क कच्ची है या जिसको मरम्मत की जरूरत है सभी के निर्माण के पैसे गांव में पहुंचे। पानी तै खराब हो चुकी जमीन न सरकार खरीदेगी और नये नये उद्योग लगाये जायेंगे। पीने के पानी के तीन ट्यूबवेलों को 1 करोड़ 5 लाख रुपये की मंजूरी दी। बरोदा माईनर 3 करोड़ 25 लाख रुपये का ठेका दे दिया गया काम भी शुरू हो जाएगा। गांव की चौपालों के लिए भी लाखों रुपये की राशि मंजूर की। बुटाना खेतलान को दिए 1.84 करोड व बुटाना कुंडू 1.53 करोड़  रुपये सरकार ने विकास कार्यों के लिए मंजूर किए।

Related posts

राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी ने बरोदा हलके में किया आगाज

Haryana Utsav

Sain भगत: समाज के लोगों ने संत सैन भगत की जयंती मनाई

Haryana Utsav

देश के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना मेरा लक्ष्य: सोनम मलिक

Haryana Utsav
error: Content is protected !!