Gohana

गोहाना: पश्चिमी बाईपास को लेकर अटकले खत्म होने के संकेत

-नेगोशिएशन रिपोर्ट के आधार पर पश्चिमी बाईपास का होगा फैसला
-किसानों से नेगोशिएशन बैठक पूरी
हउ: भंवर सिंह बोहत

गोहाना: गोहाना शहर के प्रस्तावित पश्चिमी बाईपास के लिए किसानों के साथ बैठकों का दौर खत्म हो चुका है। जिला उपायुक्त के मार्गदर्शन और एसडीएम आशीष वशिष्ठ के नेतृत्व में सभी किसानों के साथ अलग-अलग नेगोशिएशन की बैठक पूरी हो चुकी हैं। बैठकों में हुई बातचीत के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह रिपोर्ट सरकार के पास भेजी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर ही गोहाना का पश्चिमी बाईपास का फैसला होगा। अधिकारियों को किसानों से पश्चिमी बाईपास की अटकले खत्म हाने के सकारात्मक संकेत मिले हैं।

अधिकारियों का कहना कि गोहाना के पश्चिमी बाईपास को लेकर सरकार के उच्च अधिकारियों की बैठक हुई थी। बैठक में जिला उपायुक्त को जमीन के रेट को लेकर किसानों से नेगोशिएशन के लिए कहा गया था। ताकि जमीन अधिग्रहण के समय कोई अटकलें न आए। गोहाना एसडीएम, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन प्रशांत शर्मा व कई अधिकारियों ने सभी गांव के किसानों से नेगोशिएशन को लेकर बैठक की गई हैं। पांच गांव के करीब 846 किसानों की करीब 93 एकड़ जमीन से बाईपास निकाला जाना है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी नेगोशिएशन को लेकर रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हुए हैं। इस सप्ताह रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम के माध्यम से जिला उपायुक्त कार्यालय में जमा की जाएगी। जिला उपायुक्त के माध्यम से रिपोर्ट सरकार के पास भेजी जाएगी। गोहाना में पश्चिमी बाईपास बनेगा या नहीं रिपोर्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-प्राइवेट बस संचालकों की मनमानी: बस पास के बावजूद भी छात्राओं से वसूला किराया

सात साल पहले की मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करीब सात साल पहले गोहाना शहर का पश्चिमी बाईपास बनवाने की घोषणा की थी। प्रदेश सरकार ने फरवरी 2019 को पश्चिमी बाईपास के लिए प्रशासनिक मंजूरी भी दी थी। लोक निर्माण विभाग ने बाईपास के लिए ई-भूमि पोर्टल पर किसानों से जमीन के लिए आवेदन मांगे थे। जिसमें करीब अधिकतर किसानों पोर्टल पर जमीन देने के लिए सहमति पत्र जमा करवा चुके हैं। उसके बाद से बाईपास के कार्य पर धीमी गति से काम किया जा रहा है।

-पश्चिमी बाईपास बनने से शहर को मिलेगी जाम से निजात
पश्चिमी बाईपास को गोहाना शहर की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। बाईपास बनने से शहर को जाम से निजात मिलेगी। बाईपास शहर के पश्चिम दिशा की तरफ बनेगा। यह बाईपास रोहतक रोड, महम रोड, बरोदा रोड व जींद रोड को टच करेगा, जिससे भारी वाहन शहर में नहीं घुसेंगे और शहर को जाम से निजात मिलेगी।

-साढ़े सात किलोमीटर लंबा होगा बाईपास
गोहाना का पश्चिमी बाईपास करीब साढ़े सात किलोमीटर लंबा होगा। बाईपास पानीपत-रोहतक हाईवे स्थित गांव माहरा से शुरू होकर महम रोड, जुलाना रोड से होते ही खंदराई मोड़ के निकट जींद रोड तक बनेगा। बाईपास पर तीन फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। गांव माहरा, ठसका, आहुलाना, वजीरपुरा और खंदराई गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहण होगी।

फोटो-आशीष वशिष्ठ, एसडीएम, गोहाना
फोटो-आशीष वशिष्ठ, एसडीएम, गोहाना


गोहाना पश्चिमी बाईपास के लिए पांच गांव के किसानों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी। जमीन के रेट को लेकर किसानों से नेगोशिएशन बैठक की गई हैं। जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों के पास भेजी जाएगी। उसके बाद सरकार की तरफ से जो निर्देश मिलेंगे उसी हिसाब से कार्य किया जाएगा।
-आशीष वशिष्ठ, एसडीएम, गोहाना

Related posts

बरोदा उपचुनाव- मलिक गोत्र से कौन हो सकता है भाजपा प्रत्याशी

Haryana Utsav

कांता आलडिय़ा ने की उपचुनाव में नोटा पर वोट करने की अपील

Haryana Utsav

धरने पर बैठे दिव्यांग भी उतारेंगे बरोदा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी

Haryana Utsav
error: Content is protected !!