ElectionHaryanaLatest NewsSonipat

ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति व जिला परिषद के वार्डों की मतदाता सूचियां तैयार करने का काम शुरू

ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति व जिला परिषद के वार्डों की मतदाता सूचियां तैयार करने का कार्यक्रम शुरू

हरियाणा उत्सव;सोनीपत

1 जनवरी, 2022 को आधार तिथि मानकर 23 मई से 13 जून के मध्य तैयार करेंगे मतदाता सूची
मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा 22 जुलाई, 2022 को
सोनीपत, राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा ने छठे पंचायत आम चुनाव के प्रयोजनार्थ जिला सोनीपत की सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति और जिला परिषद के वार्डों की मतदाता सूचियां तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया है। उपायुक्त एवं जिला निवार्चन अधिकारी (पंचायत) ललित सिवाच ने यह जानकारी प्रदान की।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ललित सिवाच ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा ने इस संदर्भ में 13 मई, 2022 को अधिसूचना क्र: एसईसी-3 ई-2022-269 जारी की है। अधिसूचना के अनुसार 23 मई, 2022 से 13 जून, 2022 के मध्य वार्ड वाइज मतदाताओं की ड्राफ्ट सूची तैयार की जाएगी, जिसके लिए 1 जनवरी, 2022 को आधार तिथि माना जाएगा। ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों व जिला परिषद की बूथ वाइज व वार्ड वाइज सूची तैयार की जाएगी।

मतदाता सूची तैयार करने उपरांत 15 जून, 2022 को वार्ड वाइज व बूथ वाइज ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों व जिला परिषद की मतदाता सूचियों के त्रुटियों को दूर करने के लिए दावे व आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ललित सिवाच ने कहा कि 21 जून, 2022 (सांयकाल 04:00 बजे तक, 19 जून को रविवार दिवस छोडक़र) मतदाता सूचियों में दावे व आपत्तियां दर्ज करवाने की अंतिम तिथि रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दिए गए फोरमैट 1 ए व 1 बी (रूल 8 (4) (1-6)) में अपने दावे तथा आपत्तियां दर्ज करवानी होगी।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि प्राप्त दावों तथा आपत्तियों के निपटान की अंतिम तिथि 28 जून, 2022 निर्धारित की गई है। तदोपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के निर्णय के विरूद्घ अपील करने की अंतिम तिथि 1 जुलाई, 2022 निर्धारित की गई है और अपील का निपटारा करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई, 2022 (रूल 8 (4) (9))रखी गई है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 22 जुलाई, 2022 (रूल 8 (4) (9))को किया जाएगा।

Related posts

किसने कहा बरोदा हलका में हमारी पार्टी भारी जीत दर्ज करेगी

Haryana Utsav

बिजली कर्मचारियों को किसानों के विरोध का करना पड़ा सामना।

Haryana Utsav

हउ-किसने कहा रामलला मंदिर परिसर में बनेगा भगवान वाल्मीकि भव्य मंदिर

Haryana Utsav
error: Content is protected !!