हरियाणा उत्सव, गोहाना
गांव आहुलाना स्थित चौधरी देवी लाल सहकारी चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक डॉ मनजीत दहिया 31 अक्टूबर 2025 को रिटायर हो गए हैं। उन्होंने चीनी मिल में करीब 24 साल तक अपनी सेवाएं दी। 24 साल के कार्यकाल में हर तरह के उतार चढ़ाव का सामनाकिया। मनजीत दहिया ने किसान और मिल के बीच बहुत अच्छा को-ऑडिनेशन रखा। मिल और किसानों के फायदे के लिए काम किया।
शुक्रवार को चीनी मिल में उनकी रिटायरमेंट पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी अधिकारियों,  कर्मचारियों, किसान व किसान नेताओं और रानजीनितक पार्टी के नेताओं ने उनकों यादगार स्वरूप उपहार भेंट किए। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर चीनी मिल में स्थित हनुमान मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया। उन्हें बधाई देने के लिए जजपा के वरिष्ठ नेता डॉ केसी बांगड़, इनेलो नेता जोगेंद्र मलिक, पूर्व डायरेक्टर सुरेंद्र सिरसाड, पूर्व डायरेक्टर दलबीर कान्ही, कांग्रेस नेता कुलदीप गंगाणा, किसान नेता सत्यवान नरवाल, मिल अधिकारियों में सीएओ जितेंद्र शर्मा, श्रर्म कल्याण अधिकारी अनिल शर्मा, चीफ केमिस्ट सुरेंद्र खेवाल, सीडीओ महाबीर शर्मा, सीएमओ धर्मबीर कादयान, डिप्टी सीएओ सुरेंद्र नरवाल के अलावा गन्ना अकाउंटेंट दीपक नरवाल, जसबीर आर्य, सतीश बोहत, किसान डॉ सेशन मलिक आदि ने उनको रिटायरमेंट की बधाई दी।

