November 16, 2025
Uncategorized

तिरंगे में लिपटा शहीद का शव घर पहुंचा।निशांत करीब दो साल पहले ही आर्मी में भर्ती हुआ था।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आंतकवादियों के हमले में शहीद हुए हांसी के निशांत मलिक का पार्थिव शरीर आज उसके गांव ढंडेरी में पहुंचा।
जैसे ही तिरंगे में लिपटे हुए शहीद का पार्थिव शरीर घर में पहुंचा तो मां- बाप और बहन उससे लिपट गए। यह दृश्य देखकर लोगों की आंखें भर आईं।

उपस्थित लोगों ने शहीद निशांत मलिक अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए। अब वह अंतिम यात्रा पर हैं। फिर राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुबह 9 बजे उसकी अंतिम यात्रा शुरू की गई। यह अंतिम यात्रा हांसी से शुरू हुई और उसके गांव तक जानी है। रास्ते में शहीद की अंतिम यात्रा पर फूल बरसाए और भारत माता की जय के नारे लगाए। शहर से 4 किलोमीटर दूर गांव तक पहुंचने के लिए शहीद की अंतिम यात्रा को करीब 2.30 घंटे लग गए।

तीन बहनों का इकलौता भाई था निशांत

तीन बहनों का इकलौता भाई 21 वर्षीय निशांत मलिक करीब दो साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था। निशांत के पिता जयवीर मलिक भी कारगिल के युद्ध में लड़ चुके हैं। उनके भी शरीर पर गोलियों के निशान है। उन्हें गुरुवार दोपहर को बेटे के शहीद होने की सूचना मिली। जयवीर मलिक ने बताया कि निशांत अपने साथियों के साथ अटैक करने के लिए निकले तो पहले से ही घात लगाए हुए आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में वह और उसके 4 अन्य साथी शहीद हो गए।

तिरंगे में लिपटा शहीद का शव घर पहुंचा।

निशांत करीब दो साल पहले ही आर्मी में भर्ती हुआ था। 18 जुलाई को वह 45 दिनों की छुट्‌टी काट कर वापस आर्मी कैंप गया। निशांत ने अभी बीए फाइनल इयर की परीक्षा दी थी। पिता जयवीर मलिक को बेटे की शहादत पर गर्व है।
source;https:/https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/news/sheed-nishant-malik-cremation-today-hansi-130182047.html

Related posts

बीपीएस महिला यूनिवर्सिटी: रजिस्ट्रार व फाइनेंस ओफिसर सहित 6 पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Haryana Utsav

-अंकित बोहत ने पावर लिफ्टिंग में जीते दो स्वर्ण पदक, सम्मान समारोह आयोजित

Haryana Utsav

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह थोड़ी देर में देंगे इस्तीफा, सूत्रों के हवाले से खबर

Haryana Utsav
error: Content is protected !!