November 21, 2024
Gohana

-दयानंद पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

हरियाणा उत्सव/ बीएस बोहत

गोहाना: गांव ईशापुर खेडी स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्या सुनील राणा ने की। बरोदा हलका से इनेलो से पूर्व प्रत्याशी रहे जोगेंद्र मलिक मुख्य अतिथि और स्कूल के सह-प्रबंधक रविंद्र मलिक विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्रों को सम्मानित किया।

जोगेंद्र मलिक ने कहा कि अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ हमें एक जिम्मेदार नागरिक भी बनना है। समाज में फैली बुराइयों को दूर कर एक जिम्मेदार नागरिक बनकर दिखाना चाहिए। एक अच्छा नागरिक बनकर हमें बाल श्रम, कन्या भ्रूण हत्या व दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करना है। सह-प्रबंधक रविंद्र मलिक ने कहा कि बच्चों को गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। गतिविधियों में भाग लेने से शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। छात्रों ने नृत्य कर अभिभावकों और शिक्षकों का मनमोह लिया।

Related posts

Sports: गांव पीनाना के अंकित मलिक ने 15 सौ मीटर की दौड़ में जीता गोल्ड

Haryana Utsav

समिति द्वारा गांव सिवानका के पार्क में लगाई जाएगी चौ. छोटूराम की प्रतिमा-चहल

Haryana Utsav

हाईवोल्ट ड्रामा के बाद प्राचार्य सीमा की छुट्टी और सुमन को मिला चार्ज

Haryana Utsav
error: Content is protected !!