कार्यक्रम में नर्सरी से 12वीं के बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
प्रस्तुति के माध्यम से डीपीएस पब्लिक स्कूल का दिखा टैलेंट
हरियाणा उत्सव के लिए गोहाना (प्रति सिंघल )
गांव ईशापुर खेडी में स्थित दयानंन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। मंच के माध्यम से बच्चों ने अपना टेलेंट दिखाया। टैलेंट को देखकर अभिभावक व अतिथिगण गदगद हो गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्या सुनिल राणा ने की। मार्गशर्न स्कूल के डारेक्ट फूल कुमार मलिक का रहा।
मुख्य अतिति के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी नविन गुलिया पहुंचें।
उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को हम बाल दिवस के रूप में मनाते हैं। वह बच्चों को बहुत प्यार करते थे, इसलिए उन्हें चाचा नहरू के नाम से भी पुकारा जाता है। ग्रामीण बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती। उन्हें एक्सपोज करने के लिए बेहतर मंच की आवश्यकता होती है।
दयानंन पब्लिक स्कूल प्रतिभावान बच्चों को बेहतर मंच मुहैया करा रहा है। मुंडलाना खंड के शिक्षा अधिकारी बंसत ढिल्लो व एसआरके एजुकेशनल सर्विस के निदेशक डॉ मुकेश कुमार विशिष्ठ अतिथि के रूप में पंहुचे।
बच्चों ने मंच के माध्यम से हरिणावी व पंजाबी संस्कृति का प्रदर्शन किया। मंच के माध्यम से अपनी संस्कृति को याद रखने का संदेश दिया। बच्चों ने रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अभिभावकों ने जमकर बच्चों के लिए तालियां बजाई। इस मौके पर सोनिपत से स्परिंग ईरा पब्लिक स्कूल के डारेक्टर राजेंद्र खर्ब, वेद प्रकाश मलिक, जोगेंद्र मलिक, रविंद्र मलिक, जींद से कीड्स पैराडाइज पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल सीमा व सुखचैन मलिक आदि मौजूद रहे।