GohanaHaryanaSonipat

नए एमडी उदय सिंह ने संभाला आहुलाना चीनी मिल का कार्यभार

HCS Uday Singh

नए एमडी उदय सिंह ने संभाला आहुलाना चीनी मिल का कार्यभार

हरियाणा उत्सव, गोहाना:

गांव आहुलाना स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल के एमडी का कार्यभार नए एचसीएस उदय सिंह को सौंपा गया है। गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ के पास अतिरिक्त कार्यभार था। उदय सिंह ने नए एमडी के रूप में मिल का कार्यभार संभाल लिया। वह इससे पहले सोनीपत में सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे।

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता किसानों व कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि चीनी रिकवरी बढ़ाने पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और चीनी रिकवरी बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने किसानों से साफ गन्ना लेकर आने की अपील की। प्रत्येक किसान का सारा गन्ना लिया जाएगा।

Related posts

मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह को लेकर बैठक आयोजित

Haryana Utsav

लोक अदालत में सुलझाए जाएंगे पारिवारिक विवाद

Haryana Utsav

किसानों के लिए अच्छी खबर:9 सर्कलों के 16,635 किसानों को मिलेंगे ट्यूबवेल के कनेक्शन, विभागीय अधिकारी का दावा- पैसे जमा होने के एक माह में मिलेगा कनेक्शन

Haryana Utsav
error: Content is protected !!