Sonipat

पंचायती जमीनों की उचित दाम पर बोली न होने पर वन विभाग को सौंपी जाएगी जमीन

-गांवों की साफ-सफाई पर रखे विशेष ध्यान

– ग्राम पचंयात के बजट का 20 प्रतिशत हिस्सा हो महिलाओं व युवाओ के विकास पर किया जाए खर्च

हरियाणा उत्सव, सोनीपत, 4 जून।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने सभी एसडीओ व जेई को आदेश दिए की मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित सभी पंचायतों के विकास कार्य समय सीमा के अंदर पूरे किए जाए। अन्यथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता मे बुधवार को पंचायती विभागों के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई । बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रगतिशील विकास कार्यो की समीक्षा की व उन्होंने सभी पंचायती विभाग से संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए की सभी विकास कार्य उनकी समय सीमा मे संपन्न हो व कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी न हो।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित सभी विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा किया जाए जिसमे उन्होंने बताया कि 30 जून तक सबोली गांव का सचिवालय का कार्य पूरा कर लिया जाएगा व पल्डी खूर्द का स्टेडियम का कार्य भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पबसरा गांव के सचिवालय का कार्य भी जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि शाहपूर की व्यायामशाला का कार्य भी जल्द पूरा होगा व आनंदपुर गांव के रोड के साथ लगते पार्क का कार्य भी जल्द ही पूरा होने वाला है। ये सभी कार्य अपने अतिंम चर्ण है। उन्होंने बताया कि नाहरा गांव के 12 विकास कार्य को जल्दी से पूरा कर लिए जाएगा। जिसमे गंगेसर तालाब का कार्य पूरा हो गया है व सामूदायिक केंद्र, दादा देव वाला तालाब, खेतों के रास्ते व अन्य सभी कार्य जल्द ही पूरे कर लिए जाएगे।
उपायुक्त ने कहा कि सभी पंचायतों मे प्रयास करें कि पंचायत बजट का 20 प्रतिशत पैसा महिला सशक्तिकरण व युवाओं को खेलों में बढावा देने पर खर्च किया जाए। उन्होंने सभी बीडीपीओ को आदेश दिए सभी गांवों के शमशान घाट के रास्तों व जोहड़ पर अवैध कब्जे न हों, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने भंडेरी गांव के स्टेडियम की मरम्मत के आदेश देते हुए संबंधित बीडीपीओं को मौके पर जाकर मुआयना करने के भी आदेश दिए। उन्होंने बताया कि सभी गांवों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएं।
उपायुक्त ने कहा कि पंचायती जमीने जिनकी उचित दामों पर बोली हो रही हे। वो सभी पंचायती जमीने वन विभाग को दी जाएगी। वन विभाग उन पंचायती जमीनों पर फलदार पौधे लगाएगा। उन्होंने सभी बीडीपीओं को आदेश दिए की वो समाधान शिविर, सीएम विन्डों, जनसवांद व पीजी पोर्टल पर आई हुई शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करे व शिकायतकर्ता की समाधान से हुई संतुष्टि का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस मौके पर सीईओ जिला परिषद अभय सिंह, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

Related posts

आजादी के मतवालों का संग्रहालय का मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने किया उद्घाटन

Haryana Utsav

सोनीपत: पहली बैठक में करीब 71 करोड़ 91 लाख रूपये के विकास कार्यों को मंजूरी

Haryana Utsav

CM ने सोनीपत के गांव भैरा बांकीपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का किया अनावरण

Haryana Utsav
error: Content is protected !!