December 22, 2024
GohanaHaryanaSonipat

पुंहाना नगर पालिका की चेयरपर्सन को बहाल करने की मांग।

पुंहाना नगर पालिका की चेयरपर्सन को बहाल करने की मांग।

हरियाणा उत्सव, सोनीपत गोहाना

प्रदेश की नगर परिषद और नगर पालिका के अध्यक्षों ने गोहाना में बरोदा रोड स्थित एक सभागार में बैठक की। बैठक के बाद सभी सदस्य करनाल के सांसद संजय भाटिया से मिले और पुंहाना की चेयरपर्सन को बहाल करने की मांग की। सभी अध्यक्षों ने कहा कि कोई फैसला निष्पक्ष जांच करने के बाद ही लेना चाहिए।
गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने कहा कि पुंहाना नगर पालिका की चेयरपर्सन रुबीनो पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जब उन्होंने कोई गलत कार्य नही किया तो उन्हें चेयरपर्सन के पद से हटाना नही चाहिए। जल्द से जल्द पुंहाना की चेयरपर्सन को बहाल करने की मांग को लेकर सांसद संजय भाटिया से मांग पत्र सौंपा। भाटिया ने कहा कि इस मामले को लेकर सभी नगर परिषद और नगर पालिका अध्यक्षों की मुख्यमंत्री से मुलाकात करवा देंंगे।  इस मामले की पेरवी करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर चंद्रभान सेहगल, सुरेश कुमार, इंद्र शर्मा, राजीव, भरत सिंह, पूर्व पार्षद इंद्रजीत विरमानी आदि मौजूद रहे।

Related posts

कोच राजेश मलिक ने होकी के खिलाड़ी सुमित मलिक को किया सम्मानित

Haryana Utsav

एचटेट परीक्षा 2 व 3 जनवरी को होगी आयोजित, शहर में 31 सेंटर बनाए

Haryana Utsav

सरकार ने जमीनों की रजिस्ट्री और ट्रांसफर डीड पर लगाई रोक

Haryana Utsav
error: Content is protected !!