प्रशिक्षण के बाद छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए
हरियाणा उत्सव, गोहाना:
गांव बीधल स्थित होशियार सिंह मलिक व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया। समारोह में मुख्य अथिति के रूप में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय व जन शिक्षण संस्थान के नवनियुक्त प्रभारी राजेश कश्यप पहुंचे।
उन्होंने कहा कि बेरोजगार लोगों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्येक गांव में व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए उपकेंद्र खेले जाएंगे। इसके लिए तैयारियां चली हुई है। केंद्रों में ड्रेस मेकिंग, ब्यूटीशियन व कम्प्यूटर कोर्स के अन्य कार्यांे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्याक्रम के दौरान केंद्र में प्रशिक्षण लेने के बाद 80 सफल विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, बीपीएल व दिव्यांगों को संस्थान में मुफ्त में कोर्स करवाया जाता है। इस मौके पर कार्यक्रम के अधिकारी धर्मेंद्र शुक्ला, अनुदेशिका पिंकी, सोनी, कुसुमलता, रेखा आदि मौजूद रहे।