GohanaHaryana

बरोदा के लोग सरकार के साथ आकर विकास में हिस्सेदारी करें : संदीप

बरोदा के लोग सरकार के साथ आकर विकास में हिस्सेदारी करें : संदीप

हरियाणा उत्सव, गोहाना

प्रदेश के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि बरोदा हलका के लोग सरकार के साथ आकर विकास में हिस्सेदारी करें। बरोदा का उप चुनाव यहां के लोगों के लिए अच्छा अवसर है। लोग सोच समझ कर फैसला लें। अगर यहां से सत्तासीन पार्टी का विधायक बनेगा तो समस्याओं का जल्द समाधान होगा और विकास में तेजी आएगी। सिंह सोमवार को गांव अहमदपुर माजरा और कहैल्पा में आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। खेल मंत्री ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।
संदीप सिंह ने कहा कि इस समय केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं। हरियाणा में तो सरकार को बने अभी एक साल भी नहीं हुआ है। बरोदा के लोग उप चुनाव में उस उम्मीदवार को चुनें जो सत्ता में हिस्सेदारी करके आपके क्षेत्र में तेजी से विकास करा सकें। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना मनोहर सरकार का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगामी चार वर्षों में सरकार द्वारा प्रदेश के हर गांव में यूथ क्लब खोलने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक गांव में यूथ क्लब खोलने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा। गांव अहमूदपुर के ग्रामीणों ने स्टेडियम में हॉल बनाने की मांग की। संदीप सिंह ने गांव भंडेरी स्थित खेल परिसर का औचक निरीक्षण भी किया। स्टेडियम के हालात देखकर मंत्री ने मौके पर खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां सफाई करवा कर खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधा दी जाए। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, सरपंच नवीन शर्मा, रजनीश मलिक, मंडल अध्यक्ष ओमबीर वत्स, जय सिंह मलिक, प्रदीप नांदल, अमित सरोहा, संजय, मोहित वाल्मीकि, नवीन गुलिया, संजय मान, सरपंच सुनील कुमार, सतबीर सिंह, ओमप्रकाश, रजनीश मलिक आदि मौजूद रहे।

Related posts

क्रीमीलेयर की शर्त को रद्द करने को पिछड़ों ने निकाली अधिकार पदयात्रा

Haryana Utsav

सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए कानून लाएगी सरकार, राम माधव बोले- इसकी ताकत बहुत बढ़ गई है-

Haryana Utsav

ब्राह्मण आरक्षण संघर्ष समिति ने इबीपीजी को दोबारा लागू करने की मांग की।

Haryana Utsav
error: Content is protected !!