December 21, 2024
HaryanaJindLatest News

बिजली निगम के मई महीने में जन्म लेनेवाले रिटायर्ड कर्मचारियों के सम्मान समारोह का आयोजन

बिजली निगम के मई महीने में जन्म लेनेवाले रिटायर्ड कर्मचारियों के सम्मान समारोह का आयोजन

हरियाणा उत्सव

जींद मे दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ओपरेशन डिवीजन आफिस के पास विश्रामगृह में बिजली निगम के मई महीने में जन्म लेनेवाले रिटायर्ड कर्मचारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि पुहचे कार्यक्रम की इसकी अध्यक्षता हरियाणा बिजली पैंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन जींद यूनिट के प्रधान जिलेसिंह ने की और अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ जींद के जिला युवा प्रधान राजेन्द्र सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में पुहचे कार्यक्रम में मई माह में पैदा हुए बिजली निगम जींद के पैंशनर्ज का जन्मदिन बडे धुमधाम से े मनाया । मिठाई खिलाकर एवं बिजली पैंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन जींद का मैडल देकर सम्बन्धित पैंशनर्ज का मान-सम्मान किया गया। जन्मदिन वाले सम्मानित पैंशनर्ज में जे ई उमेदसिंह वर्मा, बी डी धर्मबीरसिंह,फोरमैन साधूराम,बीरभान एवं सरूपसिंह एवं शादी की सालगिरह वाले राजेन्द्र सांडिल्य एएफएम व उनकी धर्मपत्नी भी शामिल रही। इसके अलावा सबसे बुजुर्ग बिजली पैंशनर्ज ओमप्रकाश पूनियां,डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा, समाज सेवी राजेन्द्र सोनी का भी मैडल देकर मान-सम्मान किया गया। इस मौके पर पैंशनर्ज मांगेराम वशिष्ठ,राजेन्द्र वशिष्ठ सफीदों ,जिलेसिंह जींद, उमेदसिंह जुलाना एवं बिजली पैंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन जींद के अन्य पैंशनर्ज पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर हरियाणा बिजली पैंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन जींद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक हुई। इस बैठक में आमदनी एवं खर्च बारे ब्यौरा प्रस्तुत किया गया और पैंशनर्ज के हितों बारे चर्चा की गई।

Related posts

नंदलाला गोशाला के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यमक्रम प्रस्तुत किए।

Haryana Utsav

SC बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए मिलेगा 1.5 लाख रुपये का लोन

Haryana Utsav

 एम.टी.ए. ने चिकित्सक और अन्य स्टाफ के लिए आईसीयू बेड आरक्षित करने की मांग की।

Haryana Utsav
error: Content is protected !!