December 22, 2024
ChandigarhHaryana

बैंक जाने से पहले यह खबर जरूर देखें- कहीं छुट्टी तो नही

बैंक में जाने से पहले यह खबर जरूर देखें- कहीं छुट्टी तो नही

हरियाणा उत्सव, चंडीगढ़

अगस्‍त में बैंकों में 15 दिन से ज्यादा बैंकों में छुट्टी रहेगीI  इसलिए आपको बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाने के लिए प्लान बना लेना होगाI इससे आपको बैंक की शाखा जाने पर खाली हाथ नहीं लौटना पड़ेगाI  वैसे तो अब बैंक अपनी ज्‍यादातर बुनियादी सेवाएं ऑनलाइन दे रहे हैंI  लेकिन, कुछ कामों के लिए शाखा जाने की जरूरत पड़ती हैI

करीब 17 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगस्‍त महीने की शुरुआत ही छुट्टी से होने जा रही है. एक अगस्त को बकरीद के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. अगले दिन यानी 2 अगस्त को रविवार है. फिर 3 अगस्त यानी सोमवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष्‍य में छुट्टी रहेगीI

ये है पूरी ल‍ि‍स्‍‍‍ट

तारीख अवकाश
1 अगस्त बकरीद (सभी जगह, चंडीगढ़, गंगटोक, कोच्चि, पणजी को छोड़कर)
2 अगस्त रविवार (साप्‍ताह‍िक अवकाश)
3 अगस्त रक्षा बंधन
8 अगस्त दूसरा शनिवार
9 अगस्त रविवार (साप्‍ताह‍िक अवकाश)
11 अगस्त जन्माष्टमी (भुवनेश्वर, चैन्नई, हैदराबाद, पटना)
12 अगस्त जन्माष्टमी (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर)
13 अगस्त पेट्रियोट डे (इम्फाल जोन में बैंक बंद रहेंगे)
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्‍त रविवार (साप्‍ताह‍िक अवकाश)
20 अगस्त श्रीमंत संकरादेव की तिथि
21 अगस्त हरितालिका तीज
22 अगस्त गणेशचतुर्थी
29 अगस्त विश्वकर्मा पूजा
29 अगस्त चौथा शन‍िवार
30 अगस्‍त रविवार (साप्‍ताह‍िक अवकाश)
31 अगस्त तिरुओणम

Source- https://economictimes.indiatimes.com/

Related posts

निर्माण सामग्री खरीदने के लिए खंड स्तर लगाए जा सकेंगे टेंड

Haryana Utsav

टवीट से योगेश्वर की मानसिकता सामने आई

Haryana Utsav

टोक्यो खिलाड़ियों के लिए हरियाणा सरकार का तोफा

Haryana Utsav
error: Content is protected !!