हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के शिक्षकों ने मांगों को लेकर बैठक की
-मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे अध्यापक
हरियाणा उत्सव/ बीएस बोहत
गोहाना: चौ. छोटूराम चौक के निकट स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ द्वारा बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने की। बैठक का संचालन सचिव नरेंद्र चहल ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र डांढ़ा पहंचे।
धर्मेंद्र डांढ़ा ने कहा कि अध्यापक पुरानी पेंशन नीति लागू की जानी चाहिए। नई शिक्षा नीति 2020 लागू नहीं होनी चाहिए। अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन सरकार मांगों की अनदेखी कर रही है। एसटीएफआई के आह्वान अपनी मांगों को लेकर 11 नवंबर जिला स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे। यह प्रदर्शन शाम तीन बजे से शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। उसके बाद जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। सर्व कर्मचारी संघ (एसकेएस) के आह्वान पर 12 दिसंबर को छटनी ग्रस्त कर्मचारियों के समायोजन के लिए हल्ला बोल प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन भी जिला स्तर पर किया जाएगा। प्रदर्शन की तैयारी के लिए ब्लाक स्तर पर टीमें बनाई जाएंगी। सदस्याता अभियान शुरू किया जाएगा। यह सदस्यता अभियान प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र डांढ़ा की अध्यक्षता में चलाया जाएगा। इस मौके पर एसकेएस गोहाना प्रधान रमेश अत्री, सचिव सुरेश यादव, धर्मपाल मलिक, दिलबाग सिंह, संघ की तरफ से ऋषिकेश, सुरेंद्र पाल, जसवंत सिंह, कृष्ण, नवीन कुमार, निरंजन सिंह, संतराम, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।