DelhiGohanaHaryanaHisarJind

मौसम अपडेट-पारा 40 डिग्री , दो दिन बाद बादल लाएंगे राहत, दोपहर में चलने लगी गर्म हवाएं, रात में भी अब बढऩे लगा है तापमान

मौसम अपडेट-पारा 40 डिग्री ,

दो दिन बाद बादल लाएंगे राहत, दोपहर में चलने लगी गर्म हवाएं, रात में भी अब बढऩे लगा है तापमान

हरियाणा उत्सव, बीएस बोहत, गोहाना

दो दिन से लगातार तापमान 40 डिग्री पर हो गया है। अभी दो दिन और ऐसा ही तापमान रहने के आसार बने हैं। धूप तेज होने लगी है और अभी से सताने लगी है। झुलसाने वाली धूप के कारण लोगों का बाहर निकलना कम होने लगा है। सुबह 9 बजे से ही धूप तेज होने लगी है और शाम 6 बजे तक धूप का असर रहता है।

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अब 16 अप्रैल से मौसम में बदलाव आने की संभावना बनी है। सोनीपत, रोहतक, जींद, हिसार, सिरसा आदि जिलों में 16 अप्रैल को आमतौर पर बारिश या गरज के साथ आसमान में बादल छा सकते हैं। इसी प्रकार 16-17 व 20 अप्रैल को बारिश या गरज के साथ आंशिक बादल छाए रहेंगे। मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में 3 डिग्री का इजाफा हुआ है। बुधवार 14 अप्रैल को भी मौैसम आमतौर पर खुश्क व गर्म रहने की संभावना है। हालांकि रातों में अभी ठंडक बची हुई है।

 

Related posts

साइबर ठगों ने खाते से 20 हजार रुपये निकाले

Haryana Utsav

राजकीय कोलेज गोहाना की छात्राओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर

Haryana Utsav

पुंहाना नगर पालिका की चेयरपर्सन को बहाल करने की मांग।

Haryana Utsav
error: Content is protected !!