बरोदा हलके में सबसे पहले कौनसी पार्टी ने की उम्मीदवार की घोषणा
राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी से अधिवक्ता इंद्र सिंह ने ठोकी ताल।
हरियाणा उत्सव, सोनीपत/गोहाना
बरोदा उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो चुकी हैं। ऐसे में राष्ट्रीय मजूदर एकता पार्टी (आरएमएपी) ने भी बरोदा हलके में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी है। पार्टी ने अधिवक्ता इंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। यह घोषणा बरोदा रोड स्थित सैनी धर्मशाला में एक बैठक में की।
यहां पर पार्टी की राष्ट्रीय महा सचिव सुमन अग्रवाल पहुंची। उन्होंने अधिवक्ता इंद्र सिंह के नाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मजदूरों की हक की बात करने वाले को चुने। प्रदेशाध्यक्ष रोहताश कश्यप ने कहा कि पार्टी अपनी तरफ से किसानों को खाद के बैग को आधी किमत में मुहैया करवाएगी। इसके अलावा गरीबों के लिए मकान की मरम्मत के लिए मैटिरियल मुहैया करवाएगी। पर्टी फंड से किसानों और मजदूरों की मदद करेगी। अधिवक्ता इंद्र सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जीत का अश्वासन दिलाया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की अध्ययक्ष प्रीति, अशोक कुमार, दिलबाग, प्रवीन मोर ओद मौजूद रहे।