DelhiGohana

वायरल न्यूज-शख्स ने किया दावा, एलियंस करने वाले है पृथ्वी पर हमला

spaceship1

वायरल न्यूज-शख्स ने किया दावा, वह वर्ष 2714 से टाइम ट्रेवल करके आया है।

हरियाणा उत्सव, गोहाना डेस्क

वयरल न्यूज- टिकटॉक के एक यूजर ने सनसनीखेज दावा किया है। कहा है कि वह वर्ष 2714 से टाइम ट्रेवल करके आया है। उसने टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है। साथ ही भविष्यवाणी की है कि एक एलियन अंतरिक्ष से पृथ्वी पर उतरने वाला है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक aesthetictimewarpar नाम के यूजर ने क्लिक को पोस्ट किया है। वीडियो में एक शख्स कहता है कि वह भविष्य से है और यूएफओ के बारे में जानकारी देता है। उसने खुलासा किया है कि अगस्त महीने में एलियन का यान धरती पर उतरेगा। शख्स ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि मैं रियल टाइम ट्रेवेलर हूं, जो साल 2714 से आया हूं। 11 अगस्त को कुछ आश्र्चयजनक घटना हो सकती है। उसने कहा कि एक बड़ा उल्का बौछार होगा, जो दो हफ्ते तक चलेगा।

टिकटॉकर ने अन्य पोस्ट में कहा है कि 2025 में इंसानों और एलियंस के बीच जंग शुरू होगी। उसने कहा कि एक उल्का काफी अलग दिखाई देगा। यह धरती पर उतरने वाला एक जहाज है। जो लड़ाई की तैयारी में जुटा हुआ है। शख्स ने अन्य पोस्ट में खुलासा किया है कि अटलांटिस 2022 में मिल जाएगा। एलियंस 2023 में दुनिया में दाखिल होंगे और 2028 में मंगल ग्रह पर बदलाव होगा।

Source- https://www.naidunia.com/

Related posts

हर्ष मलिक ने स्वर्ण और जीया हुड्डा ने रजत पदक जीता

Haryana Utsav

बड़े युद्ध की तैयारी में चीन! जंगी बेड़ों के साथ किया युद्धाभ्यास, वीडियो जारी कर कही यह बात

Haryana Utsav

किसानों के लिए अच्छी खबर:9 सर्कलों के 16,635 किसानों को मिलेंगे ट्यूबवेल के कनेक्शन, विभागीय अधिकारी का दावा- पैसे जमा होने के एक माह में मिलेगा कनेक्शन

Haryana Utsav
error: Content is protected !!