विजिलेंस की छापामारी तेज, करनाल की एक कम्पनी को ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश
हरियाणा उत्सव/ बीएस बोहत
चंडीगढ़: हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने छापामारी कर छ: कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, एक जांच में करनाल की मैसर्ज न्यू पावर निर्माण कम्पनी को दो वर्ष के लिए ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश भी की है।
ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो ने सितम्बर माह के दौरान सरकार के आदेशों पर दो नई जांचें दर्ज की तथा दो जांचें पूरी कर रिपेार्ट सरकार को भेजी। इनमें से एक जांच में मैसर्ज न्यू पावर निर्माण कम्पनी के ठेकेदार से 11,878 रुपये वसूलने के साथ-साथ कम्पनी को दो वर्ष के लिए ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश भी की है।
उन्होंने बताया कि इसी अवधि के दौरान जिन छ: अधिकारियों व कर्मचारियों को 1500 रुपये से 15,000 रुपये तक की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके विरुद्घ भ्रष्टïचार निवारण अधिनियम,1988 के तहत मामले दर्ज किए गए । उनमें शिक्षा विभाग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुभाखेड़ी, तावडू