Sonipat

शिक्षा का हक नई राह नई पहचान के प्रति जागरूकता लाना

प्रचेता सिंह

सम्मान से जीवन, अधिकार से रक्षा के लिए लगाए जाएंगे जागरूकता कैंप- डीएलएसए सचिव प्रचेता सिंह

हरियाणा उत्सव, सोनीपत
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव प्रचेता सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(डीएलएसए) द्वारा सम्मान से जीवन अधिकार से रक्षा के लिए व विश्व वृद्ध दिवस, के उपलक्ष्य में जागरूकता कंपों का आयोजन किया जाएगा।

07 अगस्त से जागरूकता कैंपों का आरंभ होगा जो की  गांव बगरू, बैयापुर, बादशाहपुर मछली, पिनाना, चिटाना, गड़ी हकीकत, जुआ, मुहाना, ककरोई, भटाना जाफराबाद, हरसाना कलां, जाहरी, लुहारी टिब्बा, माहरा, खिजरपुर जट माजरा, में 30 अगस्त तक जागरूकता कैंपों का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें कानूनी सलाहकार गांव के सरपंच व प्रमुख समाजसेवी जागरूकता कैंपों में सहयोग करेंगे।
इन जागरूकता कैंपों में 13 सितंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत, बाल अपराध, बाल मजदूर, बाल विवाह, नई आशा नशा मुक्त समाज, कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीड़न, सम्मान उसकी गरिमा, साइबर फ्रोड के प्रति जागरूक करने व शिक्षा का हक नई राह नई पहचान के प्रति जागरूक करने  सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कैंपों का आयोजन किया जाएगा।

Related posts

उम्मीदवारों के प्रचार-प्रसार के लिए के लिए पोस्टर, बैनर व होर्डिंग लगाने के स्थान निर्धारित

Haryana Utsav

भारतीय सेना में भर्ती होने की मांग को लेकर जाम लगाने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Haryana Utsav

विधायक ने चार गांवों में ग्रामसभा कर ग्रामवासियों की समस्याओं को समाधान करने के लिए दिए निर्देश

Haryana Utsav
error: Content is protected !!