DelhiHaryana

सोनिया गांधी ने छोड़ा कांग्रेस के अंतरिक अध्यक्ष का पद

सोनिया गांधी ने छोड़ा कांग्रेस के अंतरिक अध्यक्ष का पद
हउ: दिल्ली

 कांग्रेस में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव को लेकर तेज हो रही बहस के बीच सोनिया गांधी ने कांग्रेस के अंतरिक अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इससे पहले पार्टी नेताओं ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया जाहिर की थी। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जहां सोनिया गांधी पर ऐतबार किया था, वहीं सलमान खुर्शीद का कहना था कि राहुल गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ‘पूर्ण समर्थन’ हासिल है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन पर अध्यक्ष का ठप्पा है या नहीं।

अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस में गांधी परिवार के नेतृत्व को चुनौती देने के कुछ पार्टी नेताओं के प्रयास का विरोध किया। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी जब तक चाहें उन्हें अध्यक्ष बने रहना चाहिए, उनके बाद राहुल गांधी को कमान संभालनी चाहिए, जो पूरी तरह सक्षम हैं।

सलमान खुर्शीद ने कहा है कि राहुल गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ‘पूर्ण समर्थन’, फर्क नहीं पड़ता कि उन पर अध्यक्ष का ठप्पा है या नहीं। उन्होंने कहा कि आंतरिक चुनावों की जगह कांग्रेस को एक बार सर्वसम्मति को मौका देना चाहिए।

source- Dailyhunt

Related posts

भूपेंद्र हुड्डा ने 10 साल झूठ की राजनीति की- अजय चौटाला

Haryana Utsav

हरियाणा से पानी की जंग हुई तेज, सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगा दिल्ली जल बोर्ड

Haryana Utsav

दिन के साथ रात को भी धरना देंगे दिव्यांग

Haryana Utsav
error: Content is protected !!