HaryanaLatest News

स्कूलों में नहीं पहुंचा राशन नियमों में उलझा विभाग

सरकारी स्कूलों में नहीं पहुंचा राशन नियमों में उलझा विभाग,

हरियाणा उत्सव:अंबाला

कोरोना काल में बंद हुई मिड-डे मील योजना अब तक सिरे नहीं चढ़ पाई हरियाणा सरकार के मिड-डे मील योजना अधिकारियों के फैसलों में ही उलझ गई है। अभी तक अंबाला जिले के करीब 600 सरकारी स्कूलों मे रसोई का सूखा राशन अभी तक नहीं पहुंचा।

नया साल 2022-23 शुरू हुआ तो 1 मई से मिड-डे मील योजना शुरू करने के निर्देश जारी किए गए लेकिन अब तक शिक्षा विभाग जिलो के प्राथमिक और माध्यमिक स्कुलो में मिड-डे मील योजना को लागु नही किया गया

नए साल से पीएफएमएस पब्लिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है। अब ये पेसैअध्यापकों के खाते में नहीं, सप्लायर के खाते में जाएगे, जहां से शिक्षक नमक, मिर्च व ईंधन सहित सारा सम्मान खरीदेंगे। विभाग द्वारा उनके खाते में सीधे पेसै डाले जाएगे।

प्राइमरी स्कुल के शिक्षक संघ के जिला प्रधान अमित छाबड़ा ने कहा कि कोरोना काल के बाद से सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील योजना नियमित रूप से चल नहीं पाई है। शिक्षक व्यवस्था बनाने को तैयार हैं, सरकार स्कूलों में सूखा राशन तो भेजें।

Related posts

कांग्रेस ने बरोदा हलके में विकास कार्यों की अनदेखी की- प्रीतम खोखर

Haryana Utsav

भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर महिला सहित 43 ने किया रक्तदान

Haryana Utsav

हरियाणा बोर्ड का अजब इंसाफ: दृष्टि बाधित सुप्रिया को गणित के पेपर में मिले थे 100 में से सिर्फ 2 अंक, 5000 रुपए खर्च कर री-चैकिंग कराई तो आ गए पूरे 100

Haryana Utsav
error: Content is protected !!