GohanaHaryana

नप ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया

नप ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया

हरियाणा उत्सव, गोहाना:

नगर परिषद परिसर में सफाई कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता ईओ राजेश वर्मा ने की। संयोजन सफाई निरीक्षक दुर्गा देवी ने किया। मुख्य अथिति के रूप में नप चेयरपर्सन रजनी विरमानी पहुंची।
उन्होंने कर्मचारियों को लोहडी पर्व की शुभकामनाएं दी। सभी सफाई कर्मचारियों को रेवड़ी, मूंगफली व खाद्य सामग्री भेंट कर सम्मानित किया। चेयरपर्सन ने कहा कि बसंत आगमन के साथ पौष महीने की आखिरी रात 13 जनवरी को मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर लोहड़ी मनाई जाती है। यह पर्व लोगों में नई उमंग और उत्साह का संचार करता है। इसलिए इसे जीवन शक्ति का प्रतीक भी माना जाता है। कोरोना संक्रमरण के दौरान सफाई कर्मचारियों योद्धा की तरह काम किया है। शहर को साफ व स्वच्छ रखने और शहर के विकास के काम का श्रेय सफाई कर्मचारियों को जाता है।
इस मौके पर सफाई निरीक्षक दुर्गा देवी, पार्षद जगदीश राय, रविंद्र, ललित शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts

मां घर-घर बनाती थीं रोटियां- बेटे ने कोरियर ब्वॉय की नौकरी करते हुये पास कर ली UPSC परीक्षा

Haryana Utsav

-श्रद्धालुओं ने दादा गोसाई मंदिर के तालाब में लगाई श्रद्धा की डुबकी

Haryana Utsav

गोहाना: धरना स्थल से आए किसानों का किया स्वागत

Haryana Utsav
error: Content is protected !!