GohanaHaryana

रबी की फसलों के बारे में जाने

रबी की फसलों के बारे में जाने

हरियाणा उत्सव, बीएस बोहत

भारत में वे सभी फसलें जो सर्दी एवं वसंत ऋतू में होती है, उन्हें रबी की फसल कहा जाता है। इनकी बीजाई का समय अक्टूबर के अंत से मार्च या अप्रैल के बीच तक का समय होता है। रबी की फसलों को सर्दी की फसलों के रूप में भी जाना जाता है। अक्टूबर वह समय होता है जब पूर्व – उत्तर में मानसून की शुरुआत और दक्षिण – पश्चिम में मानसून की वापसी होती है। अक्टूबर की महिना बीजों की बुवाई का समय होता है जबकि फसलों की कटाई मार्च एवं अप्रैल माह में की जाती है। इस मौसम के दौरान फसलों को सिंचाई के लिए कम पानी की आवश्यकता होती है। और इन फसलों को बढऩे के लिए कम नमी और शांत वातावरण चाहिए होता है।

ये सभी फसलें रबी की फसलें है।

1-अनाज वाली फसल
गेंहू, जंई, जौ, मकई आदि

2.बीज वाली फसलें
मैथी दाना, सौंफ, राई, चना, जीरा, चारा, इसबगोल आदि

3.सब्जियां
टमाटर, गाजर, प्याज, चना,आलू आदि

 

Related posts

सरकार आने पर शिक्षित युवाओं को नौकरी देंगे, चाहे मुझे फांसी टूटना पड़े-चौटाला

Haryana Utsav

स्कूल संचालक सरकार के खिलाफ एकजुट हुए, बोले- बच्चों को शिक्षा देना अपराध, तो हम जेल जाने को तैयार

Haryana Utsav

गांव सिरसाढ़ में पंचायती जमीन से अवैध कब्जे हटवाए

Haryana Utsav
error: Content is protected !!