November 24, 2024
GohanaHaryana

धूमधाम से मनाया डा. बीआर अंबेडकर का जन्मदिवस

धूमधाम से मनाया डा. बीआर अंबेडकर का जन्मदिवस

हरियाणा उत्सव, गोहाना/ बीएस बोहत

शहर में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक दलों ने भारत के सविंधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का 130वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया। सभी ने उन्हें पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
भाजपा नेता व कार्यकर्ता डा. भीमराव अंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए। भाजपा पूर्व प्रत्याशी तीर्थ राणा व पहलवान योगेश्वर दत्त मुख्य रूप से पहुंचे। उन्होंने डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि हमें उनके दिखाए मार्ग पर चाल कर देश व समाज हित में काम करना चाहिए। इस मौके पर पूर्व विधायक रामफल चिडाना, डा. ओम प्रकाश शर्मा, अरुण बडोक, देवेंंद्र जांगड़ा, सुधीर मलिक, परमवीर सैनी, बलराम कौशिक, अमित वाल्मीकि, बंटी हंस, नरेश चानना आदि मौजूद रहे।

अति पिछडा वर्ग एवं गैर राजनैतिक संगठन ने गुढा रोड स्थित पिछडा वर्ग भवन में डा. अंबेडकर के चित्र प पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पिछडा वर्ग के नेता रामदिया रत्तेवाला ने की। सुभाष भट्टी व सुंदर कश्यप ने संयुक्त रूप से मंच संचालन किया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर शमशेर भंडेरी पहुंचे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने देश की एकता और अखंडता को ध्यान में रख कर संविधान की रचना की। संविधान ने ही हम सबको सम्मानता का अधिकार दिया। इस मौके पर रणबीर रोहिल्ला, महावीर कश्यप, अनिल चावला, दीपक वाल्मीकि, अमित वाल्मीकि, पिछडा वर्ग अधिकार मंच के संयोजक महेंद्र पांचाल, सत्यनारायण, शेर सिंह बेडवाल आदि मौजूद रहे।


– डा. बीआर अंबेडकर जन्मोत्सव सेवा समिति द्वारा डा. अंबेडकर चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में नगर परिषद की चेयरसर्पन रजनी विरमानी मुख्य रूप से पहुंची। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से अनेकता को एकता के धागे में पिरोया है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजू विरमानी, एसडीओ राजेंद्र मेहरा, जेई धर्मपाल, बलजीत सिंह दांगी, अशोक बामणिया, रामूरामपाल वाल्मीकि, विक्की चौहान, पार्षद विजय निनानिया, मुकेश देवगन, हरिदास गिरोह आदि मौजूद रहे।

– लोक सुरक्षा पार्टी द्वारा डा. अंबेडकर चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता धमबीर प्रजापत ने की। मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद कुमार पहुंचे। उन्होंने बाबा साहब के संर्घष भरे जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौक पर राम सिंह सैनी, राजेंद्र सैनी, रामकुमार, ओमप्रकाश, सुनील आदि मौजूद रहे।

– माहरा अंबेडकर भवन समिति द्वारा गांव माहरा में धूमधाम से बाबा साहब का जन्मदिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अमित सभरवाल ने की। सभी ने बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलकर देश व मानव हित के लिए कार्य करने की शपथ ली। इस मौके पर श्रीभगवान, भीम ग्रोवर, रामभज, आनंद, सचिन, विकास आदि मौजूद रहे।

-गांव नगर में ग्रामीणों द्वारा बाबा साहब के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किया। यहां पर कन्यओं से केक काट कर बाबा सहब का जन्मदिन बमनाया। इस मौके पर ज्योति, सपना, सुरजभान, सतबीर रंगा, सुनील, प्रवीन आदि मौजूद रहे।


– सोनीपत रोड स्थित नयायिक परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बाबा साहब के जन्मदिन का धूमधाम से बनाया। यहां बाबा मोमबतियां जलाई, लड्डू बांटे और बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर प्रदीप पांचाल, कुलदीप वाल्मीकि, श्रीराम संभरवाल, संदीप संसनवाल, अशोक लठवाल, विक्रम पांचाल, मीना हुड्डा, संजय शर्मा, प्रवीन जांगड़ा, अनिल मदीना, अजीत मदीना, मंजीत रोहिल्ला, रविंद्र शर्मा, कप्तान तंवर, रोहित परुथी, राजीव चोपड़ा आदि मौजूद रहे।


– कांग्रेसी कार्यक्रताओं ने डा. अंबेडर चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य वक्ता के रूप में विधाग जगबीर सिंह मलिक पहुंचे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने भारत को धर्मनिरपेक्ष देश की कामना की थी। लेकिन भाजपा धर्म की आढ़ में देश को बर्बाद कर रही है। हमें बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलकर देश को विकास की रहा पर ले जाना चाहिए।


– जन संर्घष मंच हरियाणा व समतामूलक महिला संगठन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां पर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में मंच के संस्थापक डा. सीडी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार धर्मनिरपेक्षता को तोड़कर राष्ट्र हिंदु बनाना चाहती है। जिसका हम विरोध करते हैं। इस मौके पर रमेश सैनी, रघुवीर विरोधिया, साधुराम, प्रदीप त्यागी आदि मौजूद रहे।

-ठरू गांव वह संदल खुर्द गांव में संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पूर्व जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने ग्रामीणों के साथ अंबेडकर जी की प्रतिमा पर फूल अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने निस्वार्थ भावना से देश हित के लिए कार्य किया उन्होंने युवाओं को बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि आज युवा वर्ग बाबा साहब की जयंती पर बेटी बचाओ वह नशे के खिलाफ आंदोलन की मूवी चलाकर आने वाली पीढ़ी को नई दिशा देने का कार्य करें उन्होंने कहा कि जिस देश का युवा शिक्षित मजबूत होगा वह देश हमेशा विकास करेगा बाबा साहब ने कहा था शिक्षित वह संगठित होकर समाज की भलाई के लिए कार्य करें इस अवसर पर राकेश विजय युधिष्ठिर संदीप राजवीर राजेश आदि उपस्थित रहे

 

Related posts

जीडीपी का दस प्रतिशत स्वास्थ्य पर खर्च करे सरकार

Haryana Utsav

अब खेल कोटे से नहीं बन सकेंगे खिलाड़ी डीएसपी , हरियाणा में फिर बदलेगी खेली नीति

Haryana Utsav

बरोदा उपचुनाव: 14 टेबल पर 20 राउंड में होगी मतगणा

Haryana Utsav
error: Content is protected !!