September 8, 2024
Gohana

भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और बुखार को हलके में न ले

साधारण बुखार और कोरोना के  एक जैसे लक्षण हैं -डा. आलोक चौधरी

हरियाणा उत्सव, गोहाना

कोरोना संक्रमण ने बुरी तरह से लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। आपको भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। जैसे कि सामाजिक, धार्मिक कार्यों, शादी ब्याह में जाने से बचना चाहिए। साधारण बुखार और कोरोना संक्रमण के लक्षण एक जैसे ही हैं। साधारण बुखार को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। यह कहना है जीत हॉस्पिटल के डा. आलोक चौधरी का।

डा. आलोक चौधरी ने कहा कि कोरोना जानलेवा बीमारी है। इसमें लापरवाही न बरतें। बुखार होने पर हम पैरासीटामोल आदि दवा लेते हैं और अब बुखार खत्म हो जाएगा यह सोचना गलत है। यह लक्षण होने पर कोरोना और अन्य टेस्ट करवाएं। चिकित्सक से सही ईलाज लें। चिकित्सक के सही मार्गदर्शन से अधिकतर कोरोना संक्रमित ठीक हो रहे हैं।

डा. आलोक ने कहा कि कोरोना में पहले बुखार, खांसी, जुकाम, सिर दर्द, उल्टी-दस्त आदि लक्षण भी सामने आ रहे हैं। बुखार के बाद सांस लेने में परेशानी होना और शरीर में कमजोरी आना, ये कोरोना के लक्षण हैं। बुखार होने पर घर में ही आइसोलेट कर लें व मास्क जरूर लगाएं और तुरंत कोरोना की जांच करवाएं। ताकि आपके घर के सदस्यों को संक्रमित होने से बचाया जा सके।

कोरोना से बचने के लिए सावधानियां-

-छींकते और खांसते वक्त मुंह ढंकें
– बार-बार हाथ धोएं
-भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
-साफ-सफाई का ध्यान रखें
-खांसी-जुखाम वाले लोगों से दूरी बनाएं
-अफवाहों पर यकीन न करें

Related posts

जानिए: भारतीय महिला होकी टीम की मुख्य खिलाड़ी मोनिका मलिक के बारे में

Haryana Utsav

वन विभाग से श्रमिक टेकराम और तहसील कार्यालय से चपरासी धर्मो सेवानिवृत

Haryana Utsav

श्रद्धालुओं ने माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में मत्था टेक मांगी मन्नतें

Haryana Utsav
error: Content is protected !!