हरियाणा के गांवों में पहुंचेंगे चलते फिरते अस्पताल, जानिए क्या क्या होगी सुविधा
हरियाणा उत्सव, Chandigarh/ बीएस वाल्मीकिन
कोरोना मुक्त हरियाणा के तहत प्रदेश के मुखिया ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 25 वोल्वो बसों को चलते फिरते अस्पताल में तब्दील किया जाएगा। जिनमें आक्सीजन से लेकर प्राथमिक उपचार की तमाम सुविद्याए मौजूद रहेंगी। बताया जा रहा है कि 3 दिन बाद यह चलते फि रते अस्पताल प्रदेश को मिल जाऐंग।
यह चलते फिरते अस्पताल प्रदेश के हर जिले के गांव में दौरा करेंगे। इससे गांवों में कोरोना के मरीजों को गांव में सही उपचार मिल सकेगा। ज्यादा आवश्यकता होने पर कोरोना मरीज को नजदीकी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा सकेगा। प्रदेश के बुद्विजीवी वर्ग का कहना है कि निश्चित तौर पर हरियाणा सरकार का यह अच्छा निर्णय है। इससे काफी हद तक गांवों में पैर पसार रहे कोरोना का आगे बढऩे से रोकने में मदद मिलेगी।