कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
हरियाणा उत्सव, बीएस बोहत
गोहाना: कोरोना महामारी ने देश व प्रदेश में पूरी तरह से पैर पसार लिए हैं। ऐसे में कोरोना केसों को कम करने के लिए और कोरोना की चेन तोडऩे के लिए सरकार ने लोकडाउन (तालाबंदी) लगाया हुआ है। ऐसे मौके पर कुछ मुनाफाखोर हेल्थ उपकरणों और दवाओं की कालाबाजारी करते हैं।
कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ बार एसोसिएशन गोहाना ने भी मोर्चा खोल दिया है। बार एसोसिएशन गोहाना के वकील काला बाजारी करने वालों के केस नहीं लड़ेंगे। यह फैसला बार के उप प्रधान भूपेंद्र मान की अध्यक्षता में लिया गया है।
एसोसिएशन के सचिव अजय लठवाल ने कहा कि देश कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में बार ने कोरोना काल में हेल्थ उपकरणों और दवाओं की कालाबाजारी करने वाले लोगों के केस नहीं लडऩे का फैसला लिया है। बार ने मानवता के हित और समाज के कल्याण को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।
हम सबको मिलकर कोरोना को हराना है। हमें गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए। लेकिन कुछ मुनाफाखोर सामान का स्टोक कर लेते हैं और महंगे भाव पर बेचते हैं। सरकार ने उन पर नकेल कसने के लिए कई टीमें बना रखी है। कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।