Gohana

पंचायत समिति गोहाना के वाडरें का आरक्षण नौ को

haryana utsav

पंचायत समिति गोहाना के वाडरें का आरक्षण नौ को

हरियाणा उत्सव, बीएस बोहत

गोहाना : एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि पंचायत समिति गोहाना के सभी 24 वाडरें को अनुसूचित जाति, सामान्य जाति (महिला सदस्यों सहित) तथा पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित करने के लिए नौ जुलाई को ड्रा निकाला जाएगा। वाडरें का आरक्षण सुबह 11 बजे लाटरी के माध्यम से खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, गोहाना में किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा राज निर्वाचन नियमावली व हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन संशोधित नियम 2021 के नियम पांच व छह के तहत पंचायत समिति के सभी वाडरें को आरक्षित किया जाएगा।

Related posts

गठबंधन का उम्मीदवार भारी मतों से जीतेगा-दिग्विजय

Haryana Utsav

  ओमप्राश चौटाला और भूपेंद्र हुड्डा का जुर्म सैम, हुड्डा को भी जेल जाना चाहिए।

Haryana Utsav

गांव आहुलाना में 9 मई सोमवार को लेगा अंत्योदय मेला

Haryana Utsav
error: Content is protected !!