सालभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत 45 फीसदी बढ़ी
– महानगरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार
हरियाणा उत्सव, नई दिल्ली
तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। तेल कीमतों में बदलाव न होने का ये 22वां दिन था। बताया जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई है, इस वजह से तेल कंपनियों ने रेट नहीं बढ़ाए। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले साल अप्रैल के महीने से अब तक पेट्रोल-डीजल के दामों में 40 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी हो चुकी है।
अप्रैल 2020 से अब तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 32.25 रुपये प्रति लीटर बढ़कर 69.59 रुपये प्रति लीटर से 101.84 रुपये प्रति लीटर हो गई है। यानी कि सालभर के भीतर पेट्रोल का रेट 46.34 प्रतिशत बढ़ा है। इसी तरह, डीजल की कीमत राजधानी में 27.58 रुपये प्रति लीटर बढ़कर 62.29 रुपये से 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है। यानी कि डीजल का दाम 44.27 फीसदी बढ़ा है।
सभी महानगरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार
पेट्रोल की कीमत 18 जुलाई से स्थिर है। मुंबई शहर में, जहां पेट्रोल की कीमतें 29 मई को पहली बार 100 रुपये का आंकड़ा पार कर गईं, अब कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर है। शहर में डीजल की कीमत भी 97.45 रुपये है, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है। सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें अब 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई हैं। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.49 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में 101.08 रुपये प्रति लीटर है। डीजल भी दोनों शहरों में क्रमश: 94.39 रुपए और 93.02 रुपए प्रति लीटर है।
इस साल अप्रैल से अबतक तेल की कीमतों में 41 दिन तक बढ़ोतरी हुई। इस बढ़ोतरी के बाद अब कीमतों में लंबा ठहराव आया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 41.44 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह, राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमतों में 9.14 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। अप्रैल में केवल एक बार क्रमश: 16 और 14 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. दिल्ली में 12 जुलाई को डीजल की कीमतों में भी 16 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी।
जुलाई में वैश्विक कच्चे तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल के निचले स्तर से शुरू होकर 77 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई हैं, और फिर बाद में महीने में 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे 75 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई. फिलहाल इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज में ब्रेंट क्रूड ऑयल का अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 70.70 डॉलर प्रति बैरल है।