-विरोध की संभावना के चलते भारी पुलिस बल रहा तैनात
हरियाणा उत्सव/ प्रीति सिंघल
गोहाना:रेलवे विभाग ने बृहस्पतिवार को गोहाना में रेलवे लाइन की दोनों तरफ बने अवैध रास्ते और दरवाजों को बंद करने का अभियान चलाया। अभियान के तहत रास्ते और दरवाजों के बाहर पत्थर लगाकर बंद किया गया। लोगों के विरोध के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा। जिला प्रशासन ने गोहाना बीडीपीओ मनोज कौशल की बतौर मजिस्ट्रेट ड्यूटी नियुक्त किया गया।
मनोज कौशल ने बताया कि बरोदा रोड स्थित रेलवे फाटक और महम रोड स्थित रेलवे फाटक के बीच में रेलवे लाइन के दोनों तरफ कई कालोनियां स्थित हैं। कालोनियों के सैकड़ों परिवारों ने अवैध रूप से दरवाजे लगा रखे थे। लोगों द्वारा अवैध रास्ते भी बना रखे थे। इन्हीं रास्तों के माध्यम से लोग रेलवे लाइन क्रासिंग करते रहते थे। अवैध रास्तों से आवारा जानवर रेलवे लाइन पर पहुंच जाते थे। जिससे हादसे होने की संभावना बनी रहती थी। गोहाना रेलवे स्टेशन जंक्शन बनने से ट्रेनों का आवागमन ज्यादा हो गया है। स्टेशन पर काफी मालगाडिय़ां पहुंचती हैं। मालगाडिय़ों को लोडिंग-अनलोडिंग करते समय समस्याएं आती हैं। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) पुलिस अधिकारी राजबीर ने बताया कि अवैध दरवाजों और रास्तों को बंद किया जा रहा है। इस दौरान शांति बनाए रखने के लिए हरियाणा पुलिस और आरपीएफ के एक सौ पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
–