आईसीसी महिला वनडे विश्व कप : आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा
हरियाणा उत्सव/ डेस्क
आस्ट्रेलिया ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद शुक्रवार को यहां बांग्लाराष्ट्र को 5 विकेट से हराकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में अपना विजय अभियान जारी रखा. आस्ट्रेलिया की यह लगातार सातवीं जीत है, जिससे वह अंकतालिका में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचा. बारिश के कारण मैच 43 ओवर का कर दिया गया. पिच से स्पिनरों को सहायता मिल रही थी और पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने पर बांग्लाराष्ट्र छह विकेट पर 135 रन ही बना पाया.
आस्ट्रेलिया के लिये लक्ष्य तक पहुंचना सरल नहीं रहा और ऑफ स्पिनर सलमा खातून (23 रन देकर तीन) की बहुत बढ़िया गेंदबाजी के सामने एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 41 रन था. बेथ मूनी ने यहीं से नाबाद 66 रन की पारी खेली तथा अनाबेल सदरलैंड (नाबाद 26) के साथ 66 रन की अटूट साझेदारी करके आस्ट्रेलिया का स्कोर 32.1 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन पर पहुंचाया. इस हार के साथ बांग्लाराष्ट्र की सेमीफाइनल में पहुंचने की रही सही आशा भी खत्म हो गयी. बांग्लाराष्ट्र ने पहले आठ ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया था लेकिन स्पिनर एशलीग गार्डनर (23 रन देकर दो) और जेस जोनासेन (13 रन देकर दो) के गेंद संभालने के बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये.