Gohana

तंबाकू धीमा जहर, इसके सेवन से कमजोर होती हैं कौशिकाएं: डा. राजीव महेंद्रु

फोटो-बीपीएस महिला मेडिकल कालजे में तंबाकू निषेद दिवस पर स्टाफ संबोधित करते हुए निदेर्शक डा. राजीव महेंद्रु।

तंबाकू धीमा जहर, इसके सेवन से कमजोर होती हैं कौशिकाएं: डा. राजीव महेंद्रु
हउ, गोहाना:

खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में विश्व तंबाकू निषेद दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयोजन सांस व दमा रोग विभाग के अध्यक्ष डा. आनंद अग्रवाल, नाक कान गला विभाग के अध्यक्ष डा. उमा गर्ग और कम्युनिटी विभाग के अध्यक्ष अनिता पुनिया का रहा। मुख्य वक्ता के रूप में मेडिकल के निदेश क डा. राजीव महेंद्रु पहुंचे।
डा. राजीव महेंद्रु ने कहा कि प्रतिवर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेद दिवस मनाया जाता है। तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक होना चाहिए। तंबाकू धीमा जहर है। तंबाकू धीरे-धीरे हमारे शरीर की कौशिकाओं को कमजोर करता है। तंबाकू के अंदर बहुत ही हानिकारक पदार्थ होते हैं। डा. आनंद अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष दस लाख लोग तंबाकू के सेवन से मरते हैं। चाहे वह किसी भी रूप में लिया जाए। तांबाकू हमें मौत की तरफ लेकर जाता है। एक शोध के अनुसार भारत में 25 प्रतिशत व्यसक पुरुष और 13.15 प्रतिशत महिलाएं तंबाकू का सेवन करती हैं। डा. उमा गर्ग ने बताया कि जितने भी मरीज हमारे यहां पहुंचते हु उनमें से औसतन एक मरीज कैंसर का होता है। धूम्रपान करने से कैंसर बनता है। इस मौके पर एमबीबीएस की छात्राओं ने नाटक के माध्मय से तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर डीन एम के गर्ग, डा. सुरेंद्र कुमार, डीन डा. सुरिता यादव, डा. चिरंजीव, डा. मुकेश कुमार, डा. बबीता, डा. रमेश वर्मा, डा. कमलजीत, डा. नवीन शर्मा, डा. नेहा सलारिया, डा. दीपक वर्मा, डा. सुनैना आदि मौजूद रहे।

Related posts

आहुलाना चीनी मिल में हवन कर बायलर में अग्रि प्रज्जवलीत की।

Haryana Utsav

करवा चौथ पर 5 साल बाद रोहिणी नक्षत्र में की जाएगी व्रत की पूजा

Haryana Utsav

सोनीपत जिले की सभी सीटों को जीतकर सीएम की झोली में डालेंगे: जसबीर दोदवा

Haryana Utsav
error: Content is protected !!