Gohana

वन विभाग से श्रमिक टेकराम और तहसील कार्यालय से चपरासी धर्मो सेवानिवृत

-अलग-अलग विभागों से दो कर्मचारी सेवानिवृत हुए
हउ, गोहाना:

तहसील कार्यालय और वन विभाग से मंगलवार को चतुर्थ श्रेणी के दो कर्मचारी सेवानिवृत हो गए। विभाग के अधिकारियों ने दोनों कर्मचारियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। सहयोगी कर्मचारियों और अधिकारियों ने सेवानिवृत कर्मचारियों को उपहार भेंट कर उन्हें बधाई दी। तहसील कार्यालय से चपरासी धर्मो और वन विभाग से श्रमिक टेकराम शर्मा सेवानिवृत हुए हैं।

तहसील कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से एसडीएम आशीष वशिष्ठ पहुंचे। उन्होंने कहा कि धर्मो ने अपनी ड्यूटी निष्टा से निभाई है। धर्मो ने करीब बीस साल तक गोहाना में अपनी सेवांए दी हैं। तहसील और एसडीएम कार्यालय में सबसे पुरानी कर्मचारी थी। तहसीलदार अजय कुमार ने कहा कि धर्मो अस्वस्थ होने के बावजूद भी अपनी ड्यूटी पर पहुंचती थी। जिस प्रकार इन्होंने अपनी ड्यूटी निभाई वह सरानीय है। इस मौके पर नायाब तहसीलदार डा. प्रमोद कुमार, रीडर मुकेश कुमार, मनिष कुमार, सुमन, कानूनगो धर्मबीर, टीआरए बिमला, पटवारी मदन आदि मौजूद रहे।

फोटो- वन विभाग कार्यालय में सेवानिवृति पर श्रमिक टेकराम शर्मा को उपहार भेंट करतेहुए डीएफओ राजेश वत्स।
फोटो- वन विभाग कार्यालय में सेवानिवृति पर श्रमिक टेकराम शर्मा को उपहार भेंट करतेहुए डीएफओ राजेश वत्स।

वहीं श्रमिक टेकराम शर्मा ने वन विभाग में करीब 40 साल तक अपनी सेवाएं दी। मंगलवार को उनकी भी विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता वन राजिक अधिकारी राकेश गुलिया ने की। समारोह में मुख्य रूप से जिला वन अधिकारी (डीएफओ) डा. राजेश वत्स पहुंचे। उन्होंने कहा कि टेकराम शर्मा ने अपनी ड्यूटी को जिम्मेदारी से पूरा किया है। उन्होंने उनकी लंबी आयु की कामना की। इस मौके पर वन खंड अधिकारी रामेश कुमार, सुनिल कुमार, महेंद्र कुमार, भगत सिंह, सीटू नेता आनंद शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts

एसीपी नरेंद्र कुमार को महासभा के लोगों ने किया सम्मानित

Haryana Utsav

पावर हाउस में ट्रांसफार्मर खराब, 5 दिन रोटेशन से मिलेगी बिजली सप्लाई

Haryana Utsav

एक्साइज इंस्पेक्टर का परिणाम घोषित करने की मांग।

Haryana Utsav
error: Content is protected !!