गोहाना नगर परिषद चुनाव के लिए बनाए गए हैं 51 मतदान केन्द्र
हउ, गोहाना:
एसडीएम गोहाना एवं गोहाना नगर परिषद की रिटर्निंग अधिकारी आशीष वशिष्ठï ने शनिवार को 19 जून को गोहाना नगर परिषद के लिए होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को उनकी जिम्मेवारियों का अहसास करवाते हुए बूथों के लिए रवाना किया। रिटर्निंग अधिकारी ने गोहाना के बडौता स्थित राजकीय महाविद्यालय से गोहाना नगर परिषद चुनाव के लिए मतदान में लगी पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण कर उन्हें निर्धारित बूथों के लिए रवाना किया।
इस दौरान मतदान में लगी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम सहित अन्य चुनाव सामग्री वितरित की गई। चुनाव सामग्री वितरण से पूर्व मतदान प्रक्रिया में लगे सभी कर्मचारियों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया का अंतिम प्रशिक्षण देते हुए चुनाव ड्यूटी को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया में बरती जाने वाली सावधानियों तथा हरियाणा चुनाव आयोग के निर्देशों के बारे में अवगत करवाते हुए चुनाव ड्यूटी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाने को कहा।