दुखद घटना- कुंडली बॉर्डर पर युवा किसान की मौत, महज 35 साल का था मृतक मनोज शर्मा
किसान मनोज कुमार की महज 35 साल उम्र थी। जानकारी के मुताबिक सोनीपत के खानपुर गांव के रहने वाला 34 वर्षीय मनोज कुमार कुंडली बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल था। वह कुंडली बॉर्डर पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के कार्यालय के पास बनी झोपड़ी में रह रहा था।बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब छह बजे मनोज को एक साथी ने उठाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठा, जिसके बाद अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी दी गई।मनोज काफी देर तक नहीं उठा तो मौके पर डॉक्टर को बुलाकर जांच करवाई गई, लेकिन तब तक किसान को मृत घोषित कर दिया गया था। इसके बाद कुंडली पुलिस थाने में जानकारी दी गई।इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को सामान्य अस्पताल में भिजवाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता लग सकेगा। शुरुआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है