November 21, 2024
Gohana

आढ़तियों की समस्या को लेकर टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य आयुक्त से मिले

-पोर्टल के चलते आढ़तियों को हो रही परेशानी
हरियाणा उत्सव, गोहाना (भंवर सिंह)
अनाज मंडियों के आढ़तियों की समस्या को लेकर टैक्स बार एसोसिएशन गोहाना के सदस्यों का एक दल मुख्य आयकर आयुक्त से मिलने पहुंचा। सदस्यों ने यह मुलाकात रोहतक में की। मुख्य आयकर आयुक्त रोहतक में पहुंचे थे। दल की अध्यक्षता सीए कर्मबीर लठवाल ने की।
उन्होंने बताया कि आयकर विभाग ने पोर्टल लांच किया था। वित्तिय वर्ष 2021-22 और 2022-23 का पोर्टल के चलते अनाज मंडी के आढ़तियों को टीडीएस का लाभ नहीं मिल रहा है। जिस कारण आढ़ती मुक्कदमे बाजी में उलझ गए हैं। आढ़तियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को सुलझाने के लिए कई बार आयकर अधिकारयों से मिल चुके हैं। उसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। मुख्य आयकर आयुक्त ने समस्या के समाधान कराने का पूरा आश्वासन दिया। उन्हेंने कहा कि इस समस्या को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) रखेंगे और समाधान के लिए पक्ष रखेंगे। इस मौके पर अधिवक्ता नरेंद्र गुप्ता, अशोक जैन, शीशपाल गोयल, मंदीप सैनी, नितिन गोयल, दिनेश तनेजा, सीए नवीन गर्ग, अंकित कुमार, आशीष बंसल, योगेश रहेजा, हिमांशु, अनिल वर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

बरोदा हलके में सबसे पहले कौनसी पार्टी ने की उम्मीदवार की घोषणा

Haryana Utsav

दिव्यांगों ने सहायक उपकरण देने की मांग की

Haryana Utsav

दवाओं की कालाबाजारी का केस नहीं लड़ेंगे गोहाना बार के वकील- अजय लठवाल

Haryana Utsav
error: Content is protected !!