Sports

Sports: जिले की टीम में खेलेंगे ग्लोबल स्कूल की जूडो अकेडमी के खिलाड़ी

फोटो- चयनित खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए स्कूल संचालक पंकज जाले व अन्य।

-ग्लोबल स्कूल में चयनित खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
हरियाणा उत्सव, गोहाना
सिरसा में प्रस्तावित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के लिए खानपुर कलां रोड स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल की जूडो अकेडमी के सात जूडो खिलाडियों का चयन हुआ है। यह खिलाड़ी जिले की टीम की तरफ से खेलेंगे। स्कूल में सभी चयनित खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल एमडी पंकज जाले ने की।
पंकज जाले ने बताया कि खेल कूद प्रतियोगिता 17 से 19 अक्टूबर तक सिरसा में चलेगी। इस प्रतियोगिता में हमारे स्कूल की अकेडमी के सात खिलाडियों का चयन जिले की टीम में हुआ है। 14 आयु वर्ग में 25 किलो भार वर्ग में अमन, 30 किलो भार वर्ग में लक्ष्य, 35 किलो भार वर्ग में इशांत, 17 आयु वर्ग में 40 किलो भार वर्ग में अंश, 45 किलो भर वर्ग में अमन, 50 किलो भार वर्ग में हिमांशु, ओपन भार वर्ग में आयुष का चयन हुआ है। सभी खिलाडिय़ों से गोल्ड जीतने की उम्मीद है।
अकेडमी में पहले भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इस मौके समाजसेवी सतपाल धानक, जूडो कोच संदीप कुमार आदि ने खिलाडियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

धोनी अब CSK के कप्तान नहीं, सीईओ काशी विश्वनाथन ने किया बड़ा खुलासा

Haryana Utsav

डॉ संजीत मलिक भारतीय रेसलिंग टीम के कोच नियुक्त।

Haryana Utsav

देश के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना मेरा लक्ष्य: सोनम मलिक

Haryana Utsav
error: Content is protected !!