Sports

Sports: अशोक मलिक ने जीता पैरा एशियाड में कांस्य पदक

फोटो-अशोक मलिक पैरा वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक विजेता

-अशोक मलिक ने कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक-2024 के लिए क्वालीफाई किया
हरियाणा उत्सव, गोहाना (भंवर सिंह)

चौथी पैरा एशियाई खेलों में हरियाणा के अशोक मलिक ने कांस्य पदक जीता है। अशोक मलिक ने पैरा पावरलिफ्टिंग में कांस्य पदक देश के नाम किया है। चीन में आयोजित चौथी पैरा एशियाड में भारत की ओर से 309 भारतीय खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। जिसमें अशोक मलिक ने पैरा पावरलिफ्टिंग में दमखम दिखाया और कांस्य पदक जीता।
अशोक मलिक गोहाना के गांव मिर्जापुर खेडी का रहने वाला है। अशोक मलिक ने बताया कि उन्होंने 64 किलोभार वर्ग में 192 किलो भार उठाकर कांस्य पदक जीता है। इसी के साथ 2024 में होने वाले पैरा आलंपिक के लिए भी चयनित हुए हैं। अशोक मलिक 30 अक्टूबर को भारत वापस लौटेगा। अशोक मलिक का धूमधाम से स्वागत किया जाएगा। उनके घरवाले बेसब्री से ईंतजार कर रहे हैं। उनके साथ कोच जेपी सिंह भी पहुंचे। अशोक मलिक ने उनका सहयोग करने वाले सभी का दिल से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि चौथी पैरा एशियाड खिलाने में पैरा आलंपिक भारत (पीसीआई), स्पोर्टस आफ इंडिया (सांई) और हरियाणा सरकार का विषेश सहयोग रहा है।

Related posts

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट विश्व कप का पहला मैच

Haryana Utsav

Sports: बेटियों को बचाने और पढ़ाने से ही समाज का विकास होगा: सरिता मोर

Haryana Utsav

धोनी अब CSK के कप्तान नहीं, सीईओ काशी विश्वनाथन ने किया बड़ा खुलासा

Haryana Utsav
error: Content is protected !!