Gohana

प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में भगत सिंह सदन प्रथम

Chhichhrana Schoo

हरियाणा उत्सव, गोहाना
गांव छिछडाना के सरकारी स्कूल में प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में भगत सिंह सदन की टीम ने पहला स्थाBhagat Singh House stood first in quiz competitionन प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में संस्कृत प्रवक्ता सतनारायण वशिष्ठ ने छात्रों पर प्रश्रनों की बोछार की।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छिछड़ाना में अंतर्सदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्कृत प्रवक्ता सतनारायण वशिष्ठ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के मास्टर ट्रेनर रहे। भगत सिंह सिंह, सुभाष चंद्र बोस, अब्दुल कलाम आजाद और लक्ष्मी बाई सदन के छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
सतनारायण वशिष्ठ ने बताया इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें भगत सिंह सदन की टीम (आशिका,अर्चना, आयुष, अभिषेक) 75 अंक लेकर पहले स्थान पर रही। अब्दुल कलाम सदन की टीम ( रितु, नैंसी ,दीपांशी ,अनुष्का) 45 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही। सभी प्रतिभागियों का होषला बढाया गया। इस मौके पर शिल कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार, रामकिशन ,संजय, सपना ,आशा ,सविता ,सीमा आदि मौजूद रहे

Related posts

भीम आर्मी व एएसपी ने दिया इनेलो को समर्थन

Haryana Utsav

हरियाणा के कृषि माडल को देश में लागू करे केंद्र सरकार-उप-मुख्यमंत्री

Haryana Utsav

हरियाणा उत्सव खबर का असर गोहाना-पश्चिमी बाइपास को लेकर प्रशासन ने शुरू की प्रक्रिया

Haryana Utsav
error: Content is protected !!