December 22, 2024
Sonipat

सोनीपत लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मïचारी 21 हजार 816 वोटों से जीते

-सतपाल ब्रह्मïचारी को 05 लाख 48 हजार 682
मोहनलाल को 05 लाख 26 हजार 866 वोट मिले
नोटा से हारे 17 उम्मीदवार

हरियारणा उत्सव, सोनीपत, (भंवर सिंह)

सोनीपत लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मïचारी ने जीत हासिल की है। सोनीपत लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मïचारी को 05 लाख 48 हजार 682 व भाजपा उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली को 05 लाख 26 हजार 866 वोट मिले। जीत हासिल करने वाले कांग्रेस उम्मीदवार को उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने जीत का प्रमाण पत्र भेंट किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने बताया कि सोनीपत लोकसभा के लिए मंगलवार को मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अन्य उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त वोटों की जानकारी देते हुए बताया कि इंडियन नेशनल लोकदल से उम्मीदवार अनूप सिंह को 11 हजार 523,
बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार उमेश कुमार को 12 हजार 822,
जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार भूपेन्द्र सिंह मलिक को 07 हजार 820,

सोनीपत लोकसभा में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिसमे से 1्र7 उम्मीदवार को नोटा ने हरा दिया। नोटा ने 2320 वोट प्राप्त किए हैं।

आम आदमी परिवर्तन पार्टी के उम्मीदवार नरेश कश्यप को एक हजार 658,
सोसलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया पार्टी के उम्मीदवार बलबीर सिंह को 768,
समता पार्टी के उम्मीदवार राकेश को 410,
राष्टï्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी के उम्मीदवार राकेश धारीवाल को 215,
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार राधे श्याम को 441
राष्टï्रीय गरीब दल के उम्मीदवार सुनील कुमार को 467 वोट मिले।
इसी प्रकार आजाद उम्मीदवारों में अश्वनी को 695,
डॉ0 कमलेश कुमार सैनी को 866,
जगबीर को 524,
निर्मल सिंह को 318,
रमेश को 1651,
रोहताश को 777,
संत धर्मबीर चोटीवाला को 2154,
संजय दास को 572,
सतपाल को 1217,
गऊभगत सुमित लाठर को 882,
सुरेन्द्र सिंह को 296 और नोटा को 2320 वोट मिले।

Related posts

17 अक्टूबर को पंचकूला में आयोजित किया जाएगा मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह

Haryana Utsav

बाबा गोरखनाथ की आराधना करने से मिलती है शांति

Haryana Utsav

CM ने सोनीपत के गांव भैरा बांकीपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का किया अनावरण

Haryana Utsav
error: Content is protected !!