Gohana

सीए एसोसिएशन ने गोहाना को जिला बनाने की मांग उठाई

-हरियाणा राज्य बनने से पुरानी है गोहाना तहसील

हरियाणा उत्सव, गोहाना (भंवर सिंह)

सीए एसोसिएशन गोहाना के सदस्यों ने बुधवार को बैठक का आयोजन किया। बैठक सीए नवीन गर्ग के कार्यालय पर आयोजित की गई। गोहाना को जिला बनाने की मांग को लेकर बैठक में चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्मबीर लठवाल ने की।

सीए कर्मवीर लठवाल ने कहा कि भाजपा ने गोहाना को जिला बनाने का वादा किया था। भाजपा ने गोहाना की जनता के साथ धोखा किया है। भाजपा का दूसरा कार्यकाल भी खत्म होने को है। लेकिन गोहाना को जिला नहीं बनाया है। भाजपा ने गोहाना को जिला बनाने के वादे के साथ वोट मांगे थे।

गोहाना हरियाणा की सबसे पुरानी तहसील है। इस शहर को तहसील का दर्जा 1826 में अंग्रेजों के शासनकाल में मिला था। गोहाना तहसील, हरियाणा राज्य बनने से भी पहले की तहसील है। हरियाणा में इस के बाद बनने वाली बहुत सारी तहसील जिला बन चुकी है।

गोहाना की जनता को अपने प्रशासनिक कार्य करवाने के लिए सोनीपत जाना पड़ता है जो की गोहाना से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है। इस से गोहाना की जनता के समय और पैसे दोनों का नुकसान होता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 22 जून को महान संत कबीरदास की जयंती पर गोहाना आ रहे हैं। उनके सामने गोहाना को जिला बनाने की मांग को रखा जाएगा। इस मौके पर सीए नवीन गर्ग, सीए सोनू फ़ोर, सीए सौरभ गोयल, सीए आदिति गोयल आदि मौजूद रहे।

Related posts

क्षेत्र में स्पेशल गिरदावरी कराने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Haryana Utsav

Sports: एशियाड खेलों में पदक विजेता अनीश व अभिषेक को सर आंखों पर बैठाया

Haryana Utsav

किसानों की भलाई विपक्ष को हजम नहीं हो रही-दलाल

Haryana Utsav
error: Content is protected !!